20 साल के लड़के ने सलमान, जीशान सिद्दीकी को दी धमकी, बाल संत अभिनव अरोड़ा को लॉरेंस बिश्नोई से धमकी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024 (14:45 IST)
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को एक 20 साल के लड़के ने धमकी दी है। धमकी के बाद हालांकि इस लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के कर्मचारी की ओर से इस मामले में दी गई शिकायत के आधार पर निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

इसी मामले में नोएडा से 20 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी का नाम गुफरान है और वो दिल्‍ली का रहने वाला है।

कौन है गुरफान : मोहम्मद तैयब उर्फ गुरफान दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है। नोएडा से आरोपी को सेक्टर-39 थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है। गुरफान को मुंबई पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जा रही है। बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की बांद्रा में तीन लोगों ने 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी थी। एनसीपी नेता पर हमला उस वक्त किया गया था, जब वे अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास थे। उनकी हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने ली है।

बाल संत को भी धमकी : 10 वर्षीय अभिनव अरोड़ा को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकियां मिली हैं। खुद को ‘बाल संत बाबा’ कहने वाले के परिवार ने दावा किया है कि पहले तो रात में गिरोह से एक कॉल मिस हो गई और फिर अगली शाम अभिनव को जान से मारने की धमकी भरा मैसेज मिला। अभिनव की मां ज्योति ने निराशा होते हुए कहा कि उनके बेटे ने ऐसा कुछ भी गलत नहीं किया है जिसके लिए उसे इस तरह का व्यवहार झेलना पड़े।

मां ने कहा उसे काट देंगे : ANI ने X पर उनकी मां का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, अभिनव अरोड़ा के परिवार का दावा है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। वीडियो में ज्योति कहती हैं। सोशल मीडिया के ज़रिए हमारी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है और यह दुष्प्रचार लगभग एक महीने से चल रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि अभिनव ने ऐसा कुछ भी गलत नहीं किया है जिसके लिए हमें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। हमें कॉल आते हैं कि वे हमारे बच्चे को मार देंगे और उसे काट देंगे। वे बेहद अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और हमें भयानक धमकियां दे रहे हैं। अपनी भक्ति के अलावा, अभिनव ने ऐसा कुछ भी गलत नहीं किया है।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

सभी देखें

नवीनतम

Shubhanshu Shukla : शुभांशु शुक्ला ने 1 दिन की छुट्टी में किया ये काम

शख्‍स ने शौचालय से की ऑनलाइन सुनवाई, हाईकोर्ट ने की अवमानना की ​​कार्यवाही

लालू प्रसाद यादव 13वीं बार बने RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बताया- उम्मीदवारों को किस आधार पर मिलेंगे टिकट

जाकिर नाइक से प्रभावित गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी, बम बनाने में माहिर है : आंध्रप्रदेश पुलिस का खुलासा

ब्रिटेन में नाबालिग लड़की से दुष्‍कर्म, भारतीय मूल के व्यक्ति को उम्रकैद

अगला लेख