#WATCH | Gujarat | On Amul/Tirupati Prasadam Row | DCP Cyber Crime Ahmedabad, Lavina Sinha says, "Yesterday, we received a complaint from the Amul employees and an FIR has been registered - as per the employee, people using fake social media account have spread this false… pic.twitter.com/Whscqr6sd8
— ANI (@ANI) September 21, 2024 async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >एफआईआर के मुताबिक आरोपियों ने अफवाह फैलाई कि अमूल ब्रांड के तहत बेचे जाने वाले घी का इस्तेमाल उन लड्डुओं को बनाने में किया गया, जिन्हें बाद में तिरुपति मंदिर में प्रसाद के रूप में बांटा गया, जिससे सहकारी संगठन की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा।Issued in Public Interest by Amul pic.twitter.com/j7uobwDtJI
— Amul.coop (@Amul_Coop) September 20, 2024 async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >क्या कहा अमूल ने : जीसीएमएमएफ ने शुक्रवार रात अपने एक्स अकाउंट पर स्पष्टीकरण जारी कर कहा कि उसने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को कभी भी अमूल घी की आपूर्ति नहीं की। इसने कहा कि हम यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं कि अमूल घी हमारे अत्याधुनिक उत्पादन केंद्रों में दूध से बनाया जाता है, जो आईएसओ-प्रमाणित हैं। अमूल घी उच्च गुणवत्ता वाले शुद्ध दूध की मलाई से बनाया जाता है... यह पोस्ट अमूल के खिलाफ दुष्प्रचार अभियान रोकने के लिए जारी किया जा रहा है।