प्‍लेन में दिखने लगा ट्रेन सा नजारा, विवाद जो कर रहे शर्मसार

Webdunia
बुधवार, 4 जनवरी 2023 (16:03 IST)
एक जमाना था जब ट्रेनो में, बसों में सीट के लिए या सामान रखने को लेकर विवाद आम बात थे। मारपीट और गाली गलौच के नजारे तो अब भी ट्रेना में नजर आ ही जाते हैं, लेकिन सोचिए अगर ऐसा फ्लाइट में भी होने लगे तो इसे आप क्‍या कहेंगे।

दरअसल, नशे में धुत पुरुष यात्री ने न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट में बिजनेस क्लास में बैठी एक महिला यात्री (70) पर पेशाब कर दिया। पीड़ित महिला ने केबिन क्रू को सूचना दी, लेकिन उन्होंने यात्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और न ही कोई चेतावनी दी। बल्‍कि आरोपी विमान लैंड करने के बाद वहां से चला गया। मामला हाइलाइट होने के बाद एयर इंडिया के अधिकारी ने कहा कि इस घटना में एक आंतरिक समिति का गठन किया और पुरुष यात्री को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डालने की सिफारिश की है। एयर इंडिया ने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक महिला द्वारा टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को एक पत्र भेजे जाने के बाद ही एयर इंडिया ने जांच शुरू की थी। मामला 18 दिसंबर का है। पीड़ित बुजुर्ग महिला यात्री ने अपने पत्र में कहा कि विमान का केबिन क्रू बिल्‍कुल भी इस घटना पर रिएक्‍ट नहीं कर रहा था। उन्‍होंने मेरी कोई बात नहीं सुनी। उन्होंने लिखा कि मैं व्यथित हूं कि एयरलाइन ने इस घटना के दौरान मेरी सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने की कोशिश तक नहीं की।

आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले कोलकाता से थाइलैंड जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें किसी बात को लेकर तीन चार लोगों ने एक युवक की फ्लाइट में ही पिटाई कर दी थी।

इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें एक यात्री ने फ्लाइट की क्रू मेंबर से बदतमीजी की और उसे डांटा। उसे इतना भला बुरा कहा कि क्रू मेंबर रोने लगी और एक तरफ जाकर बैठ गई। इस बात से व्‍यथित होकर एक दूसरी क्रू मेंबर ने उस यात्री को ठीक से बिहेव करने को लेकर जमकर लताड लगाई थी। उसने यात्री की लू उतारते हुए कहा था कि हम फ्लाइट के स्‍टाफ और एम्‍पलाई हैं आपके गुलाम और नौकर नहीं हैं। इस बहस का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।

कुल मिलाकर इन दिनों जिस तरह से फलाइट में बदतमीजी और अजीब हरकतों के वीडियो सामने आ रहे हैं, वो हैरान करने वाले और भारतीयों की छवि खराब करने वाले हैं।
Written & Edited: By Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

LIVE: प्रशांत विहार में धमाके के बाद रोहिणी के स्कूल को बम की धमकी

संभल मस्जिद सर्वे को लेकर सुप्रीम कोर्ट का अहम निर्देश, निचली अदालत न ले कोई एक्शन

जयराम रमेश ने बताया, पीएम मोदी की पकौड़ा नॉमिक्स में जनता के लिए क्या है?

क्या सुनियोजित साजिश थी संभल हिंसा, 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग करेगा जांच

महाराष्ट्र में कब होगा नई सरकार का गठन, मुख्यमंत्री चेहरे और मंत्रिमंडल के फॉर्मूले पर फंस गया पेंच?

अगला लेख