Biodata Maker

ट्रंप का पत्रकार को घटिया जवाब, भारत पर टैरिफ लगाकर रूस पर एक्शन लिया ना...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 4 सितम्बर 2025 (17:18 IST)
US President Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लगता मति मारी गई है। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रोकने के लिए वे 8 महीने बाद भी वे कुछ नहीं कर पाए हैं। हालांकि वे अपने ऊल-जुलूल बयानों के लिए जरूर सुर्खियां बटोर रहे हैं। गुरुवार को पोलैंड के एक पत्रकार ने रूस पर एक्शन से जुड़ा सवाल पूछा तो उन्होंने बहुत ही वाहियात जवाब दिया। ट्रंप के इस जवाब को सुनकर कोई भी अपना माथा पकड़ सकता है। 
 
पत्रकार पर ही भड़क गए : दरअसल, पत्रकार ने डोनाल्ड ट्रंप उनसे पूछा था कि आपने अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद रूस पर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया? ट्रंप ने बड़ा ही बेकार या बेवकूफाना जवाब दिया। उन्होंने पत्रकार से कहा- आपको कैसे पता कि कोई कार्रवाई नहीं हुई है? मैंने भारत पर टैरिफ लगाया था। जाओ और कोई नई नौकरी ढूंढो।
 
ऐसा लग रहा है कि अब ट्रंप अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए खिसियाहट भरे जवाब दे रहे हैं। वे पत्रकारों से भी पत्रकारों से भी लड़ाई कर रहे हैं। दरअसल, अमेरिका पहले भी कह चुका है कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है। इससे रूस को युद्ध जारी रखने के लिए मदद मिल रही है। 
 
कूड़ेदान में जा रहे हैं ट्रंप : यूजर्स ने इस पोस्ट पर बहुत ही रोचक अंदाज में जवाब दिए। राजीव लोचन त्रिवेदी ने लिखा- इस समय ट्रंप एक पागल कुत्ते की तरह हैं, जो सच बोलने वाले को काटता है। दरअसल ट्रंप की कीमत उनके अहंकार के अलावा और कुछ नहीं है और इसी अहंकार के कारण वे अज्ञानता में हैं। इसी अज्ञानता के कारण वे एक-एक करके बड़ी भूल करते जा रहे हैं और वे और उनका देश, दोनों ही विश्व राजनीति के कूड़ेदान में जा रहे हैं। उनकी पहली भूल थी खुद को एलन मस्क से अलग कर लेना, दूसरी भूल थी भारत को कनाडा जैसा समझना, तीसरी भूल थी चीन पर अनावश्यक टैरिफ लगाना और चौथी भूल थी भारत पर अनावश्यक रूप से अत्यधिक टैरिफ लगाना। अब उनकी आजादी का एक रास्ता यह है कि वे अपने देश की भलाई के लिए आत्महत्या भी कर सकते हैं।
 
अंकित ने लिखा- ट्रंप का पत्रकारों पर भड़कना इस बात को नहीं छिपाएगा कि उन्होंने रूस के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। एक अन्य हैंडल से लिखा गया- रूस पर बोलने से कतराना और भारत पर गुस्सा उतारना, यही है ट्रम्प की पॉलिसी। कई अन्य यूजर्स ने लिखा कि डोनाल्ड ट्रंप इस तरह अपनी नाकामियों को छिपा नहीं सकते। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Bihar में Congress की नई चाल, राहुल-प्रियंका के बाद कौन बढ़ाने वाला है NDA की परेशानी

WhatsApp में जल्दी ही यूजरनेम सिस्टम होगा चालू, नहीं पड़ेगी नंबर की आवश्यकता

रूस के हमले से दहला यूक्रेन, पैसेंजर ट्रेन पर ड्रोन अटैक, पावर ग्रिड को किया ध्वस्त, 50 हजार घरों में छाया अंधेरा

ऑनलाइन गेम्स के जाल में फंस रहे मासूम, हिंसक होने के साथ आसानी से हो रहे यौन शोषण के शिकार

जांच रिपोर्ट में खुलासा, कोल्ड्रिफ सिरप से हुई 9 मासूमों बच्‍चों की मौत, मध्यप्रदेश में बिक्री पर लगा बैन

सभी देखें

नवीनतम

IMD Alert : बार-बार क्यों बदल रहा है मौसम चक्र का पैटर्न, आईएमडी ने क्या कहा, किन राज्यों के लिए बारिश, तूफान और ओलों की चेतावनी

फारुख अब्दुल्ला की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

अमेरिका में भारतीय छात्र की हत्या, हैदराबाद के युवक को मारी गोली

Chabahar Port से 300 KM दूर Pakistan के नापाक इरादे, Donald Trump के साथ सीक्रेट मीटिंग क्या दिया ऑफर

सबसे अधिक राजस्व मामले निस्तारित कर लखनऊ अव्वल, जनपदीय न्यायालयों में जौनपुर ने मारी बाजी

अगला लेख