Hanuman Chalisa

निमिषा प्रिया की फांसी रद्द होने की खबरों का सच, विदेश मंत्रालय ने बताई हकीकत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 (18:48 IST)
Kerala nurse Nimisha Priy News: यमन की सना जेल में कैद केरल की नर्स निमिषा प्रिया को लेकर हाल ही में खबरें आई थीं कि उनकी सजा रद्द कर दी गई है। लेकिन, हकीकत इससे इतर है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि निमिषा की सजा स्थगित की गई है, उनकी सजा रद्द नहीं हुई है। हालांकि मंत्रालय ने कहा कि इस मामले में सरकार कुछ मित्र देशों के संपर्क में है। 
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि निमिषा प्रिया की फांसी रद्द किए जाने की खबरें पूरी तरह गलत हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार निमिषा प्रिया और उनके परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है। इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सरकार स्थानीय अधिकारियों और मित्र देशों की सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने जनता और मीडिया से अपुष्ट रिपोर्टों और गलत सूचनाओं से दूर रहने का आग्रह किया है। जायसवाल ने कहा कि यह संवेदनशील मामला है। पूरे मामले पर हमारी नजर बनी हुई है। ALSO READ: क्या निमिषा प्रिया की बच पाएगी जान? अब सब तलाल के परिवार पर निर्भर
 
ग्रैंड मुफ्ती के कार्यालय ने किया था दावा : कुछ दिनों पहले, भारत के ग्रैंड मुफ्ती कंथापुरम एपी अबूबकर मुसलियार के कार्यालय ने एक बयान जारी कर दावा किया था कि निमिषा प्रिया की मौत की सजा को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।  यह भी कहा गया था कि यमन की राजधानी सना में हुई एक उच्च-स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया। यमन में पीड़ित परिवार के भाई ने भी सजा रद्द होने के दावे को गलत बताया है और कहा है कि वह चाहता है कि यमनी कानून के अनुसार सजा दी जाए। निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को फांसी दी जानी थी, जिसे भारतीय अधिकारियों और कुछ धार्मिक नेताओं के हस्तक्षेप के बाद स्थगित कर दिया गया था।
 
क्या है पूरा मामला : केरल के पलक्कड़ जिले की नर्स प्रिया को 2017 में अपने यमनी व्यापारिक साझेदार की हत्या का दोषी ठहराया गया था। उसे 2020 में मौत की सजा सुनाई गई थी और उसकी अंतिम अपील 2023 में खारिज कर दी गई थी। वह वर्तमान में यमन की राजधानी सना की एक जेल में बंद है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अयोध्या में ध्वजारोहण, धर्मध्वज पर अंकित हर चिह्न की है खास विशेषता

बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी को मिला नोटिस, खाली करना होगा सरकारी आवास, कहां होगा नया ठिकाना?

चीन का भड़काऊ बयान, हम अरुणाचल को मानते ही नहीं

एक पैसे की बेईमानी की हो तो हर सजा मंजूर.. केजरीवाल ने ऐसा क्‍यों और कहां कहा?

जिंदगी के मैदान में भी दिखाया जज्‍बा, मां की मौत के बावजूद SIR सर्वे में जुटी रहीं इंदौर की BLO नीलू गौड़

सभी देखें

नवीनतम

PM मोदी बोले- नया भारत न आतंकवाद के आगे झुकता है, न ही सुरक्षा से समझौता करता है

यूक्रेन : रूसी हमलों की लहर की एक और रात, 'प्रियजन को खो देने के भय में घिरे लोग'

बच्‍ची से दुष्कर्म केस में CM यादव ने की हाईलेवल मीटिंग, रायसेन SP को हटाया, थाना प्रभारियों के खिलाफ भी एक्शन

1 दिसंबर को प्रदेश में होगा गीता जयंती का भव्य आयोजन : मुख्यमंत्री मोहन यादव

बिहार में योगी मॉडल, एंटी रोमियो स्क्वाड का होगा गठन, यह किस तरह करेगा काम

अगला लेख