Shiv Sena Dussehra Rally : दशहरा रैली में जमकर गरजे उद्धव, बोले- इस बार का रावण 50 खोखे का...

Webdunia
बुधवार, 5 अक्टूबर 2022 (22:34 IST)
मुंबई। शिवसेना की स्थापना के 56 साल बाद पहली बार मुंबई में बुधवार को पार्टी के 2 प्रतिद्वंद्वी धड़ों के नेतृत्व में 2 दशहरा रैलियां आयोजित की गईं। राज्य में सरकार बदलने के बाद इसे दोनों खेमों के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है। रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार और एकनाथ शिंदे सरकार पर जमकर निशाना साधा। उद्धव बोले, गद्दारों का दाग कभी नहीं धुल सकता। आज का रावण 50 खोखे का है।

उद्धव ठाकरे ने पार्क में मौजूद सभी लोगों को हिंदू बंधुओं कहकर संबोधित किया और उनका अभिवादन किया। उद्धव ठाकरे बोले, शिंदे सरकार सिर झुकाकर बैठी है। अमित शाह सरकार गिराने में लगे रहते हैं। देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है।

चीन ने हमारी जो जमीन ली है, उसे वापस लाकर दिखाइए। हम आपको सिर पर उठाकर नाचेंगे। महाराष्ट्र के सारे प्रोजेक्ट गुजरात जा रहे हैं। उद्धव बोले, हमने भाजपा को छोड़ा है हिंदुत्व को नहीं। भाजपा वाले हमें हिंदुत्व ना सिखाएं। भाजपा पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, जिन्ना की कब्र पर किसने माथा टेका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उद्धव ने कहा, नवाज शरीफ के घर कौन गया था।

उद्धव ठाकरे ने कहा, यह लोग दूसरे के पिता के नाम पर वोट मांग रहे हैं। इनके विचार भी खुद के नहीं हैं। हमें हिंदुत्व सीखने की जरूरत नहीं। मैं कल भी हिंदू था, आज भी हिंदू हूं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद ढाई ढाई साल के लिए सीएम तय हुआ था। मैं अपनी मां की शपथ लेकर कहता हूं, यह लोग हमें काट रहे हैं। यह लोग शिवसेना को खत्म करना चाहते हैं।

उद्धव ठाकरे ने शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा, कटप्पा को शिवसैनिक कभी माफ नहीं करेंगे। भाजपा ने भी पीठ में खंजर घोंपा। मैं सिर्फ उद्धव नहीं उद्धव बाला साहब ठाकरे हूं। उद्धव ठाकरे ने कहा, यह मेरे शिवसैनिकों की गद्दी है। आपका प्यार मेरा सुरक्षा कवच है। वो कुछ समय के लिए गद्दी पर हैं, लेकिन गद्दारों को तो गद्दार ही कहेंगे। 
गद्दारों का दाग कभी नहीं धुल सकता।  आज का रावण 50 खोखे का है। हम यहां किसी को किराए से नहीं लाए हैं। Edited by Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सुहागरात मना रहे थे दूल्हा-दुल्हन, सुबह मिली दोनों की लाश, परिवार में मचा हड़कंप

Ranya Rao : कोर्ट में रो पड़ीं एक्ट्रेस रान्या राव, मानसिक उत्पीड़न का लगाया आरोप, कहा- DRI अधिकारियों ने दीं गालियां

महाकुंभ में स्नान के लिए उपयुक्त था गंगा जल, सरकार ने लोकसभा में कहा

रंग बेचने वाले मुस्‍लिमों को रंग लग जाए तो बुरा नहीं मानना चाहिए, बिहार के भाजपा विधायक के बयान पर रार

राज ठाकरे ने उड़ाया संगम स्नान करने वालों का मजाक, कहा- मैंने तो गंगा जल को छुआ भी नहीं

सभी देखें

नवीनतम

म्यांमार से 283 भारतीयों की वतन वापसी, फर्जी नौकरियों के लालच में बने थे साइबर अपराधी

भयंकर गर्मी से ऐसे बचाएगी सफेद छत

LIVE: मॉरिशस पहुंचे पीएम मोदी, राष्‍ट्रीय दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथि

नोएडा में GST उपायुक्त ने की आत्महत्या, 15वीं मंजिल से कूदकर दी जान

कांगो में नाव पलटने से 25 लोगों की मौत, मृतकों में कई फुटबॉल खिलाड़ी

अगला लेख