रामदास अठावले बोले- PoK को वापस लिया जाना चाहिए, ऐसा नहीं हुआ तो और युद्ध होंगे...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 15 मई 2025 (19:48 IST)
Ramdas Athawale's statement on POK : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो देश को और युद्ध लड़ने पड़ेंगे। केंद्रीय मंत्री ने भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करते हुए कहा कि सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखा दिया है। अठावले ने कहा, भारत ने पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार किया है। संघर्ष विराम अब कुछ दिनों के लिए है, लेकिन हमारी सेना ने सबक सिखाया है और हमने पाकिस्तान में 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है।
 
अठावले ने कहा, भारत ने पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार किया है। संघर्ष विराम अब कुछ दिनों के लिए है, लेकिन हमारी सेना ने सबक सिखाया है और हमने पाकिस्तान में 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है। ऐसा नहीं है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के बाद अभियान को रोका गया है।
ALSO READ: PoK को खाली करे पाकिस्तान, गोली का जवाब गोली से, भारत का तगड़ा संदेश
उन्होंने कहा, भारत ने प्रस्ताव रखा है कि पाकिस्तान को पीओके (भारत को) सौंप देना चाहिए और आतंकवादी गतिविधियां बंद कर देनी चाहिए। सामाजिक न्याय राज्य मंत्री ने कहा कि किसी तीसरे पक्ष को (कश्मीर के) मामले पर मध्यस्थता करने का अधिकार नहीं है और भारत का रुख यह है कि गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा, मैंने पहले भी संसद में कहा है कि पीओके भारत का हिस्सा होना चाहिए। अगर पाकिस्तान इसे नहीं सौंपता है तो हमें इसे वापस पाने के लिए और युद्ध लड़ने होंगे। अठावले ने विपक्षी दलों से पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई का सबूत मांगकर इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने का आग्रह किया।
ALSO READ: अब सिर्फ Pok पर होगी बात, PM मोदी की अमेरिका को दो टूक, किसी की मध्यस्थता की जरूरत नहीं
शिवसेना (उबाठा) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई एवं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे के एकसाथ आने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर अठावले ने कहा, मुझे नहीं लगता कि वे साथ आएंगे, क्योंकि उनके बीच मतभेद हैं। अगर वे साथ आते हैं, तो कांग्रेस महा विकास आघाडी (एमवीए) में राज ठाकरे को स्वीकार नहीं करेगी।
ALSO READ: PAK, PoK में आतंकी ठिकाने तबाह किए, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले राजनाथ सिंह
उन्होंने दलित नेताओं से समुदाय के कल्याण के लिए एक मंच पर आने की भी अपील की। रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के अध्यक्ष ने कहा, अगर ऐसा हुआ तो मैं अपने मंत्री पद की परवाह नहीं करूंगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

15000 रुपए खाते में डालेगी मोदी सरकार, कैबिनेट के बड़े फैसले, जानिए क्या है ELI स्कीम और किसे मिलेगा फायदा

सब्सिडी बंद की तो मस्क को अफ्रीका लौटना पड़ेगा, डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी

बुरारी मौतें: 7 साल बाद चूंडावत परिवार के बारे में अब भी लोगों में है जिज्ञासा

कौन हैं महाराष्ट्र भाजपा के नए अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण, क्या होंगी उनके लिए चुनौतियां

नारायण मूर्ति से उलट इंफोसिस, कंपनी कर्मचारियों को भेज रही है 9.15 घंटे से ज्यादा काम करने पर हेल्थ अलर्ट

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल', भारी विरोध के बाद हुआ पास, अब क्या एलन मस्क बनाएंगे नई पार्टी

भारत को आतंकवाद के खिलाफ एक्शन का हक, अमेरिका में बोले विदेश मंत्री जयशंकर

Karnataka के Hassan में Heart Attack का कहर, 40 दिन में 18 मौतें, युवाओं की संख्या ज्यादा

PNB के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबर, सेविंग अकाउंट्स पर अब नहीं देना होगा यह चार्ज

मोहन यादव की रणनीतिक जीत, खंडेलवाल निर्विरोध निर्वाचित, गुटबाजी वालों को झटका

अगला लेख