नहीं हुई बारिश, किसान ने इंद्रदेव के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Webdunia
मंगलवार, 19 जुलाई 2022 (12:07 IST)
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां बारिश ना होने पर एक व्यक्ति ने इंद्रदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। व्यक्ति ने बारिश ना होने की वजह से आने वाली अपनी सभी परेशानियों का उल्लेख इस पत्र में किया तथा इस पत्र को जिले के उच्चाधिकारी को भेजकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग भी की है। 
 
इन दिनों देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात आदि राज्यों में तो बाढ़ जैसे हालत बने हुए हैं। लेकिन इसी बीच कई हिस्से ऐसे भी हैं, जहां अभी तक ढंग से बारिश नहीं हुई है। ऐसा ही हाल उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का भी है। गोंडा में इस समय धान की रोपाई का समय है। धान की फसल सबसे ज्यादा पानी मांगती है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने और बारिश ना होने के कारण आस-पास के गांवों के कई किसान परेशान हैं। इन्ही में से एक किसान ने इस समस्या के लिए इंद्रदेव की जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ जिला अधिकारी को शिकायत दर्ज करा दी है। 
 
मामला बीते शनिवार का है, जब गोंडा जिले में तहसील और जनपद स्तर अधिकारियों की मौजूदगी में 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन किया गया। इसी दौरान सुमित कुमार यादव नाम के व्यक्ति ने पत्र के माध्यम से करनैलगंज के उप जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज कराई। इस पत्र में लिखा है कि गांव में कई दिनों से पानी नहीं गिर रहा है। खेती पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही महिलाएं और बच्चे भी इससे परेशान हैं। मेरा सविनय निवेदन है कि आप इस मामले पर आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें। इस पत्र में लिखी गई बातों से ज्यादा हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस पत्र को उप जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार करनैलगंज को फॉरवर्ड भी कर दिया गया है। 
 
सुमित कुमार यादव द्वारा लिखा गया ये शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर कई बार शेयर किया जा चुका है। एक यूजर ने लिखा कि 'भाई, गोंडा जिले में कुछ भी हो सकता है।' 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख