Uttarakhand Accident : उत्तराखंड पहुंचे सीएम शिवराज, मुआवजे का ऐलान, सभी शव विमान से एमपी लाएंगे

Webdunia
सोमवार, 6 जून 2022 (08:12 IST)
उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarakashi) जिले में रविवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में अब तक 27 लोगों को मौत हो चुकी है। ये सभी यात्री मध्यप्रदेश के हैं। हादसे के बाद सोमवार को प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान उत्तरकाशी पहुंचे और घायलों से मुलाकात की।

सीएम ने मृतकों के परिवार वालों के लिए 5 लाख रुपए और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही केंद्र सरकार ने भी मुआवजे की घोषणा की है। बता दें कि रविवार को यमुनोत्री के दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस उत्तरकाशी जिले के डामटा में गहरी खाई में जा गिरी, जिसके कारण उसमें सवार 25 यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं इस भीषण सड़क दुर्घटना में 4 से 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तरकाशी में हुई बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। अमित शाह का कहना है कि वह इस घटना से काफी आहत हुए हैं। जिसे लेकर उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात भी की है।

गृह मंत्री शाह ने ट्वीट कर बताया कि 'उत्तराखंड में श्रद्धालुओं से भरी बस के खाई में गिरने की सूचना अत्यंत दुःखद है। इसे लेकर मैंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से बात की है। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। NDRF भी शीघ्र वहां पहुंच रही है'
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी रविवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए भीषण बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। राजनाथ सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा 'उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए बस हादसे की खबर से मुझे अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं उनके परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं'

उधर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में हुए सड़क हादसे को लेकर मुआवजे का एलान करते हुए दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को एक लाख और घायलों को 50 हजार रुपए देने का एलान किया है। सीएम धामी ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा 'उत्तरकाशी के पुरौला में डामटा के पास हुए दिल-दहला देने वाले सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को 1 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा करता हूं'

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

Election Results : कुछ ही घंटों में महाराष्ट्र और झारंखड पर जनता का फैसला, सत्ता की कुर्सी पर कौन होगा विराजमान

LG ने की आतिशी की तारीफ, कहा- केजरीवाल से 1000 गुना बेहतर हैं दिल्ली CM

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

Wayanad bypolls: मतगणना के दौरान प्रियंका गांधी पर होंगी सभी की निगाहें, व्यापक तैयारियां

Manipur: मणिपुर में जातीय हिंसा में 258 लोग मारे गए, 32 लोग गिरफ्तार

अगला लेख