अब रेलगाड़ियों में भी उन्नत वैक्यूम बायो टॉयलेट

Webdunia
रविवार, 17 जून 2018 (12:07 IST)
नई दिल्ली। भारतीय रेल की लगभग सभी रेलगाड़ियों में बायो टॉयलेट लगाने के बाद अब उनकी जगह उन्नत वैक्यूम बायो टॉयलेट लगाने पर विचार किया जा रहा है।

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने  बताया कि विमानन कंपनियों के साथ बराबरी करने के लिए  रेलवे अपनी सुविधाओं में सुधार कर रहा है और ट्रेनों में बायो टॉयलेट की जगह आधुनिक  टॉयलेट लगाना इसी योजना का हिस्सा है।
 
गोयल ने कहा कि हम विमानों की भांति ट्रेनों में भी प्रायोगिक तौर पर वैक्यूम बायो टॉयलेट  लगा रहे हैं। करीब 500 वैक्यूम बायो टॉयलेटों का ऑर्डर दिया गया है। यह प्रयोग सफल होने पर  मैं रेलगाड़ियों में लगे सभी 2.5 लाख बायो टॉयलेट को बदलकर वैक्यूम बायो टॉयलेट लगाने के  लिए पैसा खर्च करने को तैयार हूं।
 
रेल मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक 31 मई तक 37,411 डिब्बों में 1,36,965 बायो टॉयलेट  लगाए गए हैं। प्रत्येक टॉयलेट पर करीब 1 लाख रुपए की लागत आई थी। मार्च 2019 तक  करीब 18,750 और डिब्बों में बायो टॉयलेट लगाए जाने की योजना है। इसी के साथ भारतीय  रेलवे के सभी डिब्बों में इस तरह के टॉयलेट लग जाएंगे। इस पर करीब 250 करोड़ रुपए की  लागत आएगी।
 
गोयल ने कहा कि मार्च 2019 तक 100 प्रतिशत रेलगाड़ियों में बायो टॉयलेट लग चुके होंगे, जो  अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। रेल की पटरियां साफ होंगी, बदबू नहीं होगी और पटरियों के  नवीकरण का भार भी कम होगा। उन्होंने बताया कि प्रति इकाई 2.5 लाख रुपए की लागत से  तैयार होने वाले वैक्यूम टॉयलेट बदबूरहित होंगे। इसमें मौजूदा टॉयलेट के मुकाबले पानी का  इस्तेमाल 5 प्रतिशत कम होगा और इसके अवरुद्ध होने का अंदेशा भी बहुत कम होगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

लोकसभा चुनाव में BJP-RSS के समन्वय पर सवाल, बोले जेपी नड्डा, अकेले दम पर आगे बढ़ने में सक्षम

पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर जताया शोक

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत, हादसा या साजिश?

PM मोदी का दावा, 4 जून के बाद झूमेगा सेंसेक्स, शेयर मार्केट के प्रोग्रामर भी थक जाएंगे

Pune Road Accident: पुणे में बेलगाम हुई पोर्शे कार, मारी टक्कर, 2 की मौत

अगला लेख