Weather Prediction : फिर बदला मौसम का मिजाज, 3 दिन बारिश और ओले गिरने के आसार

Webdunia
शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (11:20 IST)
आज पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है, जिससे मैदानी इलाकों में भी मौसम बदलेगा। मौसम विभाग ने आज के अलावा शनिवार और रविवार को भी हल्की बारिश व ओलावृष्टि की संभावना जताई है। वहीं दूसरी ओर आज दिल्ली-एनसीआर का मौसम भी फिर से करवट ले सकता है। इस बीच 3 दिन तक हल्की बारिश व ओले गिरने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार शाम से मौसम में बदलाव की संभावना है। शनिवार को प्रदेश में कई जगह बारिश और उच्च हिमालयी क्षेत्र में 2500 मीटर की ऊंचाई तक बर्फबारी के आसार हैं। निचले इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। इससे ठंड में इजाफा होगा। हालांकि सोमवार से मौसम साफ रहेगा।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आज सुबह से पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश शुरू हो जाएगी। बारिश की तीव्रता में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। राजस्थान के उत्तरी जिलों और पंजाब व हरियाणा के कुछ हिस्सों में कल दोपहर से गरज के साथ बारिश शुरू होने की संभावना है।

29 फरवरी की सुबह से दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है तथा 1 मार्च तक पूरे उत्तर प्रदेश में भी बारिश देखने को मिलेगी। 1 मार्च से बारिश की गतिविधियां पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों से कम होना शुरू हो जाएंगी, जबकि दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर 1 मार्च को भी बारिश जारी रह सकती है।

2 मार्च से समूचे उत्तर-पश्चिम भारत से मौसम साफ होने लगेगा, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में इसी दौरान बारिश शुरू हो जाएगी। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में इस पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 1 मार्च तक रहेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

अगला लेख