मौसम अपडेट : देश के कई हिस्सों में बारिश का कहर, उत्तराखंड में बादल फटने की चेतावनी

Webdunia
रविवार, 22 जुलाई 2018 (09:07 IST)
नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ से जनता बेहाल है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक हालात एक जैसे हालात हो गए हैं। दिल्ली एनसीआर समेत, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश के कई राज्य बाढ़ और बारिश से बेहाल हैं। देश के हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू- कश्मीर, लखनऊ गोरखपुर, कानपुर में बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग ने उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में आने वाले समय में तेज बारिश की चेतावनी दी है। उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी मध्यप्रदेश में लंबे समय बाद कम होगी बारिश जबकि पूर्वी राजस्थान के कुछ शहरों में तेज़ वर्षा बनी रह सकती है। गुजरात के कुछ शहरों में मध्यम बारिश हो सकती है। मुंबई, ठाणे, रत्नागिरी सहित आसपास की तटीय इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली में बारिश का अनुमान है।
 
मप्र में नदी-नाले उफान पर : मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। इसके कारण नदियों का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि पानी सड़कों पर आ चुका है और इसी कारण कई जगह जानलेवा हालात बन रहे हैं। नीमच में पिछले 7 दिनों से लगातार पानी बरस रहा है, जिस कारण सभी नदी नालों में पानी उफान पर हैं। पुल और पुलिया पानी में डूब चुके हैं। दमोह जिले में लगातार चार दिनों से हो रही बारिश के कारण गांवों के साथ साथ शहरी इलाके भी बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। 
 
नदी बने रेलवे ट्रैक : ओडिशा में भारी बारिश ने बुरा हाल कर दिया है। ओडिशा के रायगडा जिले में बारिश से रेलवे ट्रैक पर नदी जैसी स्थिति पैदा हो गई है। हालांकि अब स्थिति ठीक हो गई है और सारी ट्रेनें दोबारा चलने लगी हैं। राजधानी भुवनेश्वर, पुरी और कटक हर जगह एक जैसी स्थिति है। बंगाल की उत्तर पश्चिम खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बन जाने से भारी बारिश हुई है। इन तीन शहरों के अलावा रायगढ़ा, कालाहांडी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाडा औऱ जाजपुर में भी भारी बारिश हुई है।
 
पानी- पानी हुआ गुजरात : दक्षिणी गुजरात में कल दो घंटे हुई जोरदार बारिश ने वलसाड शहर को फिर पानी पानी कर दिया है। वलसाड के कई इलाकों में तो दो से ढाई इंच बारिश दर्ज की गई। वलसाड शहर के छीपवाड इलाके में लोगों के घरों में पानी भर गया है। वलसाड में पानी के बहाव में बहने से एक युवक की मौत हो गई। पानी के तेज बहाव को गंभीरता से नहीं लेकर दो युवक जान जोखिम में डालकर पानी पार कर रहे थे तभी एक युवक बह गया। पुलिस ने युवक का शव बरामद कर लिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

नासिक कुंभ के नाम को लेकर अखाड़ों में मतभेद, जानिए कब शुरू होगा मेला

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

ईद पर मुंबई में विस्फोट और दंगों की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई

सभी देखें

नवीनतम

ISRO ने उपग्रहों के लिए स्टेशनरी प्लाज्मा थ्रस्टर का 1 हजार घंटे का जीवनकाल परीक्षण सफलतापूर्वक किया पूरा

24 घंटे, 15 झटके, 10 हजार मौतों की आशंका, ये है 200 साल में आए 7.7 तीव्रता वाले भूकंप से तबाही की पूरी कहानी

LIVE: म्यांमार में फिर भूकंप का झटका, 24 घंटे में 15वीं बार हिली धरती

खरगे ने साधा शुल्कों को लेकर सरकार पर निशाना, कहा कि बैंकों को 'कलेक्शन एजेंट' बना दिया

बिहार बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 82.11 फीसदी बच्चे पास, 123 ने किया टॉप

अगला लेख