बीकानेर देश में सबसे गर्म, इन राज्यों में बारिश ने गिराया तापमान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 12 मई 2024 (08:40 IST)
weather update : उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर शनिवार को बारिश व ओलावृष्टि हुई है। मध्य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, पश्चिमी राजस्थान, विदर्भ, तेलंगाना और ओडिशा में कई स्थानों पर तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच रहा। 45.5 डिग्री तापमान के साथ बीकानेर देश में सबसे गर्म रहा।
 
बदरीनाथ में हल्की बारिश : उत्तराखंड के बदरीनाथ में आज सुबह हल्की बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया। बरसते पानी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा बदरीनाथ के दर्शनों के लिए पहुंचे। आज ही बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुले हैं। ALSO READ: बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, हल्की बारिश में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

दिल्ली में आंधी और बारिश का अनुमान : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने दिल्ली में दिन में तेज हवा के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
 
राजस्थान में कैसा है मौसम : एक नए विक्षोभ के असर से राजस्थान के अनेक इलाकों में तेज आंधी व बारिश हुई। मौसम विभाग ने राज्य में आंधी व बारिश का दौर अभी कुछ दिन जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। राजस्थान के बीकानेर और उसके आसपास के इलाके में भीषण गर्मी पड़ रही है। यहां तापमान 45.5 डिग्री दर्ज किया गया।
 
मौसम केंद्र के अनुसार विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटों में बीकानेर, दौसा, अलवर, टोंक, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, झुंझनू, गंगानगर, हनुमानगढ़ व चुरू तथा सीकर सहित अनेक जिलों में बारिश हुई। 12-14 मई तक राज्य में आंधी बारिश की संभावना है जिससे अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ सकता है।
 
मध्य प्रदेश में कैसा है मौसम : मौसम विभाग के अनुसार, 44.4 डिग्री तापमान के साथ गुना राज्य में ज्यादा गर्म स्थान रहा। भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं तथा उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। राज्य में 15 मई तक वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। सभी जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है। कुछ स्थानों पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भी हवाएं चल सकती है।
 
अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम : अगले 24 घंटे के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक, केरल, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश में बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चल सकती है। बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
Photo courtesy : Iindia meteorological department

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पन्नू की हत्या की साजिश के आरोपी विकास यादव ने कोर्ट से लगाई जान बचाने की गुहार

क्‍या राहुल गांधी को गंभीरता से लेना चाहिए, नितिन गडकरी ने दिया यह जवाब...

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में महाराष्ट्र के अकोला से गुजरात का संदिग्ध गिरफ्तार, अब तक 25 गिरफ्त में

खरगे बोले, भाजपा चाहती है कि मणिपुर जलता रहे

कौन हैं कैलाश गहलोत, खुद को बताया था केजरीवाल का हनुमान, क्यों छोड़ा AAP का साथ?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: गुजरात के कच्‍छ में भूकंप के झटके, रिक्‍टर स्‍केल पर 4 से ज्‍यादा की तीव्रता, लोगों में दहशत

Maharashtra Election : मुंबई में जेपी नड्डा बोले- राजग ने तैयार की राजनीति की नई संस्कृति

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

Vivo Y19s में ऐसा क्या है खास, जो आपको आएगा पसंद

UP में उपचुनाव के लिए खत्म हुआ प्रचार, 20 नवंबर को होगा मतदान

अगला लेख