weather update : मध्यप्रदेश से मानसून लौटा, बारिश नहीं, तमिलनाडु में कैसा रहेगा मौसम?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (07:51 IST)
weather update : मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों से मानसून लौटने के बाद भी बारिश का दौर जारी है। सोमवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग में एक कम दबाव वाला क्षेत्र बना और अगले दो दिनों में इसके उत्तरी तमिलनाडु, दक्षिणी आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी की ओर बढ़ने की उम्मीद है। तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, केरल आदि राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने गोवा, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश की संभावना है।  
 
मध्यप्रदेश में अधिकांश जिलों से मानसून लौटने के बाद भी बारिश का दौर जारी है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम और मंदसौर समेत कई जिलों में आज भी बारिश की संभावना है। राज्य में बुधवार को मौसम खुलने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है। बारिश के चलते सोयाबीन और उड़द की फसल बर्बाद होने का खतरा मंडरा रहा है।
 
पूर्वी राजस्थान में बारिश : राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में कई जगह सोमवार को सुबह तक, बीते चौबीस घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, इस दौरान पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। सबसे अधिक 47 मिलीमीटर बारिश डूंगला (चित्तौडगढ़) में दर्ज की गई। सर्वाधिक 38.2 डिग्री सेल्सियस तापमान गंगानगर में दर्ज किया गया।
 
तमिलनाडु में स्कूल बंद : क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, चेन्नई ने तमिलनाडु में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में 15 अक्टूबर को स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने साथ ही आईटी कंपनियों को यह परामर्श जारी करने को कहा है कि वे अपने कर्मचारियों को 15 से 18 अक्टूबर तक घर से काम करने की अनुमति दें। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और तमिलनाडु आपदा प्रतिक्रिया बल को प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में तैनात करने के निर्देश।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: देश के कई इलाकों में दिखा चांद, कल मनाई जाएगी ईद

Eid ul Fitr 2025 : चांद का हुआ दीदार, देशभर में कल मनाई जाएगी ईद

कुल्लू में बड़ा हादसा, मणिकर्ण में गाड़ियों पर गिरा पेड़, 6 लोगों की मौत

उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव बने IAS आनंद बर्द्धन

अमित शाह का लालू यादव पर तंज, गायों का चारा भी खा लिया

अगला लेख