देशभर में सर्दी का सितम, उत्तर से आई बर्फीली हवा ने कंपाया

Webdunia
मंगलवार, 21 दिसंबर 2021 (08:23 IST)
नई दिल्ली। देशभर में ठंड का कहर मंगलवार को भी जारी रहा। जम्मू कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड से लेकर राजस्थान और मध्यप्रदेश में शीतलहर की वजह से तापमान में भारी गिरावट आई और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। देश के मैदानी इलाकों में चुरू और सीकर (राजस्थान) में न्यूनतम तापमान -0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
 
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, विदर्भ, छत्तीसगढ़,सौराष्ट्र, कच्छ, तेलंगाना और ओडिशा में कुछ स्थानों पर तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस से 5.0 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।
 
गुजरात, पश्चिम बंगाल के पर्वतीय इलाके, सिक्किम में कई स्थानों पर, आंध्र प्रदेश, यनम, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, कराईकल, कोंकण और गोवा में कुछ स्थानों पर,असम, मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस से 3.0 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। 
 
Koo App
इन राज्यों में शीतलहर : हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति बनी हुई है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों में शीत लहर की स्थिति रही।
 
कोहरे का कहर : पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बहुत घना तथा पंजाब में कहीं-कहीं मध्यम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और मणिपुर में हल्का कोहरा छाया रहा। बहराइच में 50 मीटर, अमृतसर और लुधियाना में 200 मीटर, मंडी, पंतनगर, दिल्ली (सफदरजंग) और इंफाल में 500 मीटर की दृश्यता दर्ज की गई।
 
इन स्थानों पर मौसम रहा शुष्क : अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल के पर्वतीय इलाके, सिक्किम, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती क्षेत्र, ओडिशा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर,लद्दाख, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गुजरात , सौराष्ट्र, कच्छ, कोंकण,गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक और आंतरिक कर्नाटक में मौसम शुष्क रहा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर और 'उधार का चाकू', क्या है चालबाज चीन का इससे संबंध

सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी ने लगवा दी अपनी तस्वीर, बीजेपी ने कर दिया कबाड़ा

पलक्कड़ में Nipah Virus की पुष्टि, लॉकडाउन जैसे हालात, केरल में अलर्ट जारी

कौन है गैंगस्टर अमित दबंग, जिसे शादी के लिए मिली 5 घंटे की पैरोल

प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

सभी देखें

नवीनतम

Indore Metro कॉरिडोर पर ट्रॉली का हुआ ट्रायल, प्रबंध संचालक ने किया निरीक्षण

शिवराज सिंह बोले- महिलाओं को होगी सालाना 10 लाख से ज्‍यादा की आय, सरकार बनाएगी आर्थिक रूप से सशक्त

भारत-ईएफटीए व्यापार समझौता कब होगा लागू, मंत्री पीयूष गोयल ने दिया यह जवाब

सरकार ने 50 फीसदी तक घटाया टोल टैक्‍स, जानिए किन राजमार्गों पर मिलेगी यह सुविधा

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

अगला लेख