weather update : तेज बारिश में बही मोटर ट्रॉली, नागपुर के कॉलेज में फंसे 50 छात्रों का रेस्क्यू

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 21 जुलाई 2024 (08:37 IST)
weather update 21 july : पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश हुई जिससे मुंबई और नागपुर में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में विदर्भ, द्वारका, बीजापुर, मलकानगिरी, हमीरपुर और शिवमोग्गा में सबसे अधिक बारिश हुई। उत्तर प्रदेश और बिहार में कई स्थानों पर बाढ़ से हालात बने हुए हैं।
 
आईएमडी ने शनिवार को गुजरात और कोंकण क्षेत्र समेत कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया, जबकि तटीय कर्नाटक और तेलंगाना के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।
 
नागपुर में बाढ़ में फंसे 50 छात्र : महाराष्ट्र के नागपुर शहर और जिले के कुछ हिस्सों में शनिवार सुबह भारी बारिश हुई, जिसके चलते निचले इलाकों में पानी भर जाने के बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। भारी जलभराव के कारण शहर के हुडकेश्वर नगर इलाके में स्थित एक कॉलेज में करीब 50 छात्र फंस गए थे, लेकिन बाद में उन्हें निकाल लिया गया।
 
आईएमडी ने शनिवार को नागपुर और विदर्भ क्षेत्र में भारी बारिश और अगले दो दिन में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलें।
 
उत्तराखंड में बारिश में बही मोटर ट्रॉली : चमोली के थराली इलाके में रात भर हुई भारी बारिश में एक मोटर ट्रॉली बह गई, जिससे घुरड़-घुमती गांव का संपर्क जिले के बाकी हिस्सों से कट गया। गांव में करीब 75 लोग रहते हैं और वहां जाने के लिए अब 6 किलोमीटर अतिरिक्त पैदल चलना पड़ेगा। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार के लिए उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है।
 
यूपी में 11 की मौत : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में औसतन 7.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। राहत विभाग के अनुसार, इस अवधि में 75 जिलों में से 19 में अधिक बारिश दर्ज की गई। हमीरपुर जिले में सबसे अधिक 163.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश से जुड़ी घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार शाम 6:30 बजे से शनिवार शाम 6:30 बजे तक 5 लोग डूब गए और 5 अन्य बिजली गिरने से मारे गए। गाजीपुर जिले में एक व्यक्ति की सांप के काटने से मौत हो गई।

हिमाचल में बादल फटे : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के रैतुआ गांव में शुक्रवार देर रात बादल फटने की घटना में एक व्यक्ति बह गया। 27 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 40 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
असम के 10 जिलों में बाढ़ : असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है। हालांकि राज्य के 10 जिलों में अभी भी 1.30 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने दौरे पर आई टीम से बाढ़ को 'गंभीर प्रकृति की आपदा' घोषित करने और अंतरिम आधार पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) से 500 करोड़ रुपए जारी करने की सिफारिश करने का आग्रह किया है।
 
राजस्थान में भारी बारिश : मानसून की सक्रियता से राजस्थान के कई संभागों में आगामी दिनों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम केन्द्र ने बताया कि मानसून 'ट्रफ लाइन' जैसलमेर और अजमेर से गुजर रही है। सिस्टम के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों में आगामी दिनों में बारिश जारी रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 21-23 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है।
 
वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मेघ गर्जन व बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान ने सीमाई इलाकों में सेना भेजी, जम्मू कश्मीर में स्वास्थ्य केंद्रों पर किया हमला

LIVE: बाड़मेर, जैसलमेर और पोखरण में मिले मिसाइल के टुकड़े

जम्मू के शंभू में मंदिर पर पाकिस्तान का हमला, हिमाचल में चिंतपूर्णी मंदिर के पास भी मिला मिसाइल का पुर्जा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर PSL 2025 अनिश्चित काल के लिए स्थगित

इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, MPCA सचिव को धमकी भरा ईमेल

अगला लेख