मौसम अपडेट : देश के अधिकांश हिस्‍सों में झमाझम, इन राज्‍यों में भारी बारिश की चेतावनी

Webdunia
बुधवार, 10 जुलाई 2019 (11:11 IST)
उत्तर भारत में मानसून की सक्रियता से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली एनसीआर में मंगलवार की तरह आज भी गर्मी के साथ नमी वाला मौसम रहने की उम्मीद जताई गई है और हल्की बारिश की संभावना है। उत्तर भारत के कई इलाकों में मंगलवार को भारी बारिश हुई। बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। अगले 2 दिनों में असम, मेघालय, कोंकण, गोवा, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलावा तटीय एवं भीतरी कर्नाटक में भारी वर्षा हो सकती है।
 
खबरों के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में सुबह गर्मी के साथ काफी काफी नमी वाला मौसम रहा था आज यानी भी गर्मी के साथ नमी वाला मौसम रहने की उम्मीद जताई गई है और हल्की बारिश की संभावना है।
उत्तर भारत के कई इलाकों में मंगलवार को भारी बारिश हुई और आज भी बारिश के आसार हैं। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी अच्छी बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली।
 
उत्तराखंड के नैनीताल, चंपावत, ऊधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, पौड़ी, देहरादून और हरिद्वार में भारी बारिश हो सकती है। चारधाम यात्रा और जम्मू कश्मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा पर भी इसका असर पड़ सकता है। इसके चलते मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में असम, मेघालय, कोंकण एवं गोवा में भारी वर्षा हो सकती है, इसके अलावा ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलावा तटीय एवं भीतरी कर्नाटक में भी भारी वर्षा होने का अनुमान है।
 
बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में रविवार से रुक-रुककर हो रही बारिश बुधवार को भी यह जारी रहने का अनुमान है। अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में छिटपुट बारिश होने के आसार हैं। राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और अधिकतर स्थानों तथा पश्चिमी क्षेत्र के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बुधवार को भी यहां हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के संभावना जताई है।
 
मध्य प्रदेश की राजधानी सहित राज्य के अन्य हिस्सों में बुधवार को हल्की बारिश के आसार हैं। यहां मंगलवार की सुबह से बदली छाई हुई है, वहीं हवाओं के चलने से मौसम राहत देने वाला है। राज्य में मानसून की सक्रियता ने मौसम को सुहावना बना दिया है, बीते कुछ दिनों में हुई बारिश से तापमान में गिरावट भी आई है। असम में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। बुधवार को भी यहां बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में असम समेत पूर्वोत्तर राज्यों में तेज बारिश का अनुमान जताया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

MP : अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता : मोहन यादव

अगला लेख