मौसम अपडेट : देश के अधिकांश हिस्‍सों में झमाझम, इन राज्‍यों में भारी बारिश की चेतावनी

Webdunia
बुधवार, 10 जुलाई 2019 (11:11 IST)
उत्तर भारत में मानसून की सक्रियता से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली एनसीआर में मंगलवार की तरह आज भी गर्मी के साथ नमी वाला मौसम रहने की उम्मीद जताई गई है और हल्की बारिश की संभावना है। उत्तर भारत के कई इलाकों में मंगलवार को भारी बारिश हुई। बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। अगले 2 दिनों में असम, मेघालय, कोंकण, गोवा, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलावा तटीय एवं भीतरी कर्नाटक में भारी वर्षा हो सकती है।
 
खबरों के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में सुबह गर्मी के साथ काफी काफी नमी वाला मौसम रहा था आज यानी भी गर्मी के साथ नमी वाला मौसम रहने की उम्मीद जताई गई है और हल्की बारिश की संभावना है।
उत्तर भारत के कई इलाकों में मंगलवार को भारी बारिश हुई और आज भी बारिश के आसार हैं। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी अच्छी बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली।
 
उत्तराखंड के नैनीताल, चंपावत, ऊधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, पौड़ी, देहरादून और हरिद्वार में भारी बारिश हो सकती है। चारधाम यात्रा और जम्मू कश्मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा पर भी इसका असर पड़ सकता है। इसके चलते मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में असम, मेघालय, कोंकण एवं गोवा में भारी वर्षा हो सकती है, इसके अलावा ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलावा तटीय एवं भीतरी कर्नाटक में भी भारी वर्षा होने का अनुमान है।
 
बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में रविवार से रुक-रुककर हो रही बारिश बुधवार को भी यह जारी रहने का अनुमान है। अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में छिटपुट बारिश होने के आसार हैं। राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और अधिकतर स्थानों तथा पश्चिमी क्षेत्र के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बुधवार को भी यहां हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के संभावना जताई है।
 
मध्य प्रदेश की राजधानी सहित राज्य के अन्य हिस्सों में बुधवार को हल्की बारिश के आसार हैं। यहां मंगलवार की सुबह से बदली छाई हुई है, वहीं हवाओं के चलने से मौसम राहत देने वाला है। राज्य में मानसून की सक्रियता ने मौसम को सुहावना बना दिया है, बीते कुछ दिनों में हुई बारिश से तापमान में गिरावट भी आई है। असम में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। बुधवार को भी यहां बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में असम समेत पूर्वोत्तर राज्यों में तेज बारिश का अनुमान जताया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख