Weather update : देशभर में सक्रिय हुआ मानसून, कई राज्‍यों में भारी बारिश का अलर्ट

Webdunia
गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (10:01 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को सुबह की शुरुआत आम दिनों की तरह उमस भरी थी। हालांकि शाम को बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट आई। मौसम विभाग के अनुसार आज भारी बारिश की संभावना है। देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून सक्रिय नजर आ रहा है। पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तरी राजस्थान के जिलों और महाराष्ट्र के अधिकतर हिस्सों में आज भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में बारिश और हवाओं ने मौसम का मिजाज काफी हद तक बदल दिया है। यहां गुरुवार को भी तेज बारिश की संभावना है। तेज बारिश के बाद शुक्रवार को अधिकतम तापमान महज 32 डिग्री के करीब रह सकता है। इस समय मानसून की अक्षीय रेखा इस समय दिल्ली के पास बनी हुई है और इसकी वजह से अगले एक से 2 दिनों तक बारिश होने के साथ मौसम में भी राहत रहेगी।

आज देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून बेहद सक्रिय नजर आ रहा है। मुंबई, बंगाल, बिहार, यूपी, झारखंड समेत पूर्वोत्तर और उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में आज भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई वालों भागों में भी भारी बारिश की संभावना है। बिहार में अगले दो-तीन दिन होने वाली भारी बारिश से महानंदा नदी, कोसी, बूढी गंडक, गंडक और कमला बलान के जलस्तर में बढ़ोतरी की आशंका जताई गई है।

राज्‍य के 12 जिलों के कुल 102 प्रखंडों और 901 पंचायतें बाढ़ की चपेट में हैं। कुल 25,116 लोग 19 राहत शिविरों में ठहराए गए हैं। राजस्थान में आज कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। राज्य के कुछ जिलों के लिए यलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है तो वहीं कुछ जिलों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं।

उत्तर भारत में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। इस दौरान पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर तथा राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में भी तेज बारिश की संभावना है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश हो सकती है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के शहडोल संभाग के जिलों रीवा, सतना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, गुना, अशोकनगर, भिंड और मुरैना में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं शहडोल, होशंगाबाद, इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में भी बारिश की संभावना है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

लालू यादव पर उनके साले का बड़ा आरोप, अपहरण के बाद CM आवास में होता था सेटलमेंट

क्या दिल्ली में होंगे 2 डिप्टी CM, खत्म हुआ सस्पेंस, BJP की ओर से आया बड़ा अपडेट

gold rate : क्या ऐसे ही बढ़ते रहेंगे सोने के दाम, कीमत कब तक 1 लाख तक पहुंचने के आसार, आखिर क्यों आ रही है तेजी

Instagram और WhatsApp यूजर्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी

वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट संसद में पेश, पर्सनल लॉ बोर्ड की चेतावनी- पारित हुआ तो आंदोलन, क्या बोले विपक्षी नेता

सभी देखें

नवीनतम

आचार्य सतेन्द्र दास ने मां सरयू की गोद में ली समाधि, अयोध्यावासियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश में एग्री टूरिज्म को मिले बढ़ावा : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

समय रैना और Ranveer Allahbadia की कंट्रोवर्सी पर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री

3 टॉवर, 12 मंजिल, अस्पताल, लाइब्रेरी-कैंटीन, 300 कमरे, 150 करोड़ से तैयार हुआ RSS का नया दफ्तर 'केशव कुंज'

PM मोदी और एलन मस्क की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई बात