Weather update : देशभर में सक्रिय हुआ मानसून, कई राज्‍यों में भारी बारिश का अलर्ट

Webdunia
गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (10:01 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को सुबह की शुरुआत आम दिनों की तरह उमस भरी थी। हालांकि शाम को बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट आई। मौसम विभाग के अनुसार आज भारी बारिश की संभावना है। देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून सक्रिय नजर आ रहा है। पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तरी राजस्थान के जिलों और महाराष्ट्र के अधिकतर हिस्सों में आज भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में बारिश और हवाओं ने मौसम का मिजाज काफी हद तक बदल दिया है। यहां गुरुवार को भी तेज बारिश की संभावना है। तेज बारिश के बाद शुक्रवार को अधिकतम तापमान महज 32 डिग्री के करीब रह सकता है। इस समय मानसून की अक्षीय रेखा इस समय दिल्ली के पास बनी हुई है और इसकी वजह से अगले एक से 2 दिनों तक बारिश होने के साथ मौसम में भी राहत रहेगी।

आज देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून बेहद सक्रिय नजर आ रहा है। मुंबई, बंगाल, बिहार, यूपी, झारखंड समेत पूर्वोत्तर और उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में आज भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई वालों भागों में भी भारी बारिश की संभावना है। बिहार में अगले दो-तीन दिन होने वाली भारी बारिश से महानंदा नदी, कोसी, बूढी गंडक, गंडक और कमला बलान के जलस्तर में बढ़ोतरी की आशंका जताई गई है।

राज्‍य के 12 जिलों के कुल 102 प्रखंडों और 901 पंचायतें बाढ़ की चपेट में हैं। कुल 25,116 लोग 19 राहत शिविरों में ठहराए गए हैं। राजस्थान में आज कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। राज्य के कुछ जिलों के लिए यलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है तो वहीं कुछ जिलों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं।

उत्तर भारत में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। इस दौरान पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर तथा राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में भी तेज बारिश की संभावना है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश हो सकती है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के शहडोल संभाग के जिलों रीवा, सतना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, गुना, अशोकनगर, भिंड और मुरैना में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं शहडोल, होशंगाबाद, इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में भी बारिश की संभावना है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गृहमंत्री अमित शाह का तंज, अखिलेश ने हाथ जोड़े, डिंपल यादव भी मुस्कुराईं

AI से खत्म हो सकता है पानी, खौफनाक सच से क्यों अनजान हैं यूजर्स

UPI फिर हुआ डाउन, हफ्ते में दूसरी बार यूजर्स हुए परेशान, क्या बोला NPCI

Rajasthan : जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामला, 11वां फरार आरोपी फिरोज गिरफ्तार

क्या थी रतन टाटा की आखिरी इच्छा, कैसे होगा 3800 करोड़ की संपत्ति का बंटवारा, किसे क्या मिलेगा?

सभी देखें

नवीनतम

टोल कलेक्‍शन में उत्तर प्रदेश टॉप पर, 7060 करोड़ रुपए की हुई कमाई

लालू यादव की तबीयत नाजुक, एम्स में कराया गया भर्ती

Meta ने Facebook और Instagram की सामग्री पर नहीं लगाई लगाम, तुर्किए सरकार ने लगाया जुर्माना Turkish government fined Meta

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का दावा, वक्फ की 90 फीसदी से अधिक संपत्ति विवादित

Waqf Amendment Bill को लेकर मोदी सरकार पर भड़के औवेसी, बोले मैं गांधी के तरह बिल फाड़ता हूं