Weather update : कई राज्‍यों में तेज बारिश का अलर्ट, दिल्‍ली में बढ़ेगी उमस

Webdunia
बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (09:32 IST)
नई दिल्ली। देश के उत्तर-पश्चिमी भागों को छोड़ दिया जाए तो आज पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार, पूर्वोत्तर राज्यों जैसे झारखंड व अन्य हिस्सों के अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, कर्नाटक और केरल में तेज बारिश की संभावना नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली में तापमान और बढ़ने की संभावना है।

मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान व्‍यक्‍त किया है। तापमान और बढ़ने की संभावना है। बिहार के ऊपर से गुजरी ट्रफ रेखा के कारण यहां कुछ स्थानों पर अच्छी वर्षा हो रही है। अगले 3-4 दिनों राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मानसून सक्रिय बना रहेगा और इस दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश भी देखने को मिल सकती हैं।

उत्तर प्रदेश के मध्य और पूर्वी हिस्सों में आज भी घने बादल छाए हुए हैं। आज उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है।इस दौरान वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज से लेकर मध्य के इलाकों में बहराइच, लखनऊ, कानपुर, बांदा, चित्रकुट से सीतापुर तक बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड में 12 सितंबर तक बारिश हो सकती है और इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है। प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से मानसून सक्रिय है। करीब-करीब सभी जिलों में हल्के से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

सप्ताहभर से झारखंड में मानसून सक्रिय रहने के कारण सोमवार को जोरदार बारिश के साथ वज्रपात हुई थी। जोरदार बारिश का असर राजधानी रांची समेत कई जिलों में देखा गया था। रामगढ़ में वज्रपात से 2 लोगों की मौत हो गई थी।

महाराष्ट्र से लक्ष्यद्वीप तक भारी वर्षा होने की संभावना है।उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अचानक मौसम परिवर्त्तन और गरज वाले बादल देखने को मिल सकते हैं। मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर और प्रायद्वीपीय भारत में छिटपुट स्थानों पर अगले चार-पांच दिनों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्‍यक्‍त किया है। अगले दो दिनों तक हरियाणा और पंजाब में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
पश्चिमी असम और इससे लगे उप हिमालयी पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम के ऊपर चक्रवाती दशा होने के चलते पूर्वोत्तर भारत और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम में 10 सितंबर को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

सभी देखें

नवीनतम

वक्फ पर राहुल गांधी की चुप्पी से मायावती हैरान, खामोशी पर उठाए सवाल

वक्फ पर बवाल के बाद आज क्या है मुर्शिदाबाद का हाल?

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, खोजी अभियान जारी

तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का आयोजन आज से

LIVE: हनुमान जयंती पर मंदिरों पर उमड़ी भीड़, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

अगला लेख