मौसम अपडेट : जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Webdunia
सोमवार, 16 जुलाई 2018 (09:39 IST)
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को निचले व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में जबरदस्त बारिश होने की संभावना है। साथ ही देश के अन्‍य राज्‍यों महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की गई है, जबकि बिहार और उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क और गरम रहेगा।


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश के निचले व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की है। विज्ञान केंद्र ने इसके साथ ही 21 जुलाई तक सूबे के सभी स्थानों पर बारिश व हिमपात का पूर्वानुमान जारी किया है।

उधर शनिवार रात से प्रदेश के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई। चंबा में शनिवार देर रात से शुरू हुई बारिश की वजह से भरमौर पठानकोट मार्ग नैनीखड्ड के पास बाधित हो गया जो रविवार सुबह सुचारू हो सका। महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की गई है, जबकि बिहार और उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क और गरम रहेगा।

ओडिशा और उससे सटे इलाकों में हवा का कम दबाव बना हुआ है। इसलिए छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, उत्तर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और विदर्भ में तेज या भारी तेज बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही असम (पूर्व) के ऊपर चक्रवाती बवंडर बना हुआ है। इसलिए देश के उत्तरी राज्यों-सिक्किम और बंगाल में छिटपुट बारिश होने की संभावना है। बंगाल के गंगाई इलाके और झारखंड में भी हल्की बारिश हो सकती है। बिहार और पूर्वांचल में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है।

दिल्ली में रविवार सुबह हुई बारिश के बाद यहां का मौसम काफी सुहाना हो गया। तापमान में गिरावट से लोगों ने राहत की सांस ली। न्यूनतम तापमान और उमस का स्तर घटने से लोगों को कई दिनों की परेशानियों से निजात मिली। मौसम वैज्ञानिकों ने रविवार दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है।

मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट : मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर और चंबल संभाग के कई जिले हैं। पिछले 24 घंटों में कोलारस में 120 मिमी बारिश हुई है। प्रदेश में कोलासर के बाद सबसे ज्यादा बारिश नीमच में हुई। यहां 90 मिमी पानी बरसा। वहीं, सुसनेर में 80 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, होशंगाबाद, रायसेन, राजगढ, गुना एवं अशोकनगर में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, होशंगाबाद, शहडोल, रीवा, ग्वालियर, चंबल संभाग में कई जगहों पर हल्की बारिश होगी। उज्जैन में भारी बारिश से क्षिप्रा नदी उफान पर आ गई है। वहीं संभाग के अन्य स्थानों पर भी नदी-नाले उफान पर है। इंदौर के पास सांवेर में शनिवार शाम और रात को पौने दो इंच वर्षा दर्ज की गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

LOC के ऊंचाई वाले दर्रों पर बिछी बर्फ की चादर, सेना का बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू

मणिपुर पर कांग्रेस का नड्डा पर पलटवार, कहा पत्र झूठ से भरा हुआ

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन में होगा बिखराव?

अडाणी मामले का क्या होगा भारत से संबंधों पर असर, अमेरिका ने जारी किया बयान

कनाडा का बड़ा बयान, देश के आपराधिक मामले में पीएम मोदी का हाथ नहीं

अगला लेख