पहलवान साक्षी मलिक के बयान पर क्या बोले WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण

Webdunia
गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 (17:52 IST)
Brij Bhushan Sharan Singh news: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) का अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह को बनाए जाने के बाद पहलवान बुरी तरह भड़क गए हैं। ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि वे बृजभूषण के करीबी की अध्यक्षता में कुश्ती नहीं खेलेंगी। 
 
इस बीच, बृजभूषण का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि साक्षी के कुश्ती छोड़ने से मेरा क्या लेना-देना। उल्लेखनीय है कि महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए लंबे समय तक धरना-प्रदर्शन किया था। कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद पर पिछले 12 साल से बृजभूषण काबिज थे। वे 2011 से लगातार तीन बार कुश्ती संघ के अध्यक्ष चुने गए।
 
क्या कहा फोगाट ने : दूसरी ओर, महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि उभरती हुई महिला पहलवानों को शोषण झेलना पड़ेगा। वहीं, पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा- दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार अपनी इस बात पर कायम नहीं रही कि बृजभूषण का कोई भी वफादार डब्ल्यूएफआई चुनाव नहीं लड़ेगा। 
 
आपको बता दें कि पहलवानों ने जंतर मंतर पर 18 जनवरी से विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। तब पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण और धमकी देने का आरोप लगाया तथा उनके इस्तीफे और महासंघ को भंग करने की मांग की थी।

पहलवानों ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) अध्यक्ष पीटी उषा को एक शिकायत पत्र लिखा और आरोपों की जांच के लिए एक जांच समिति के गठन और पहलवानों की सलाह से डब्ल्यूएफआई को चलाने के लिए एक नयी समिति की नियुक्ति की मांग की।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

हर साल मौतें, जाम और अव्‍यवस्‍थाएं, फिर कैसे मिल जाती है अनुमति, ढीठ हुए बाबा प्रदीप मिश्रा और बेशर्म बना प्रशासन

चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव से मांगा 'फर्जी' वोटर आईडी

मोदी के मन की बात से सरकार को कितनी हुई कमाई, राज्यसभा में खुला राज

राहुल गांधी का चुनाव आयोग को जवाब, मैंने संविधान की शपथ ली

पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से के दामाद की बढ़ीं मुश्किलें, फोन में मिलीं महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो

देश के सरकारी बैंकों ने बनाया रिकॉर्ड, 3 महीने में कमाए 44218 करोड़, SBI सबसे आगे

रामगंगा का कहर : शहरी इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, पुलिस सड़कों पर कर रही निगरानी

मोदी का चीन में स्वागत है! चीन को एकजुटता और मैत्री की उम्मीद

पंजाब बनेगा उद्योग और व्यापार का केंद्र, केजरीवाल और CM मान ने की सेक्टरल कमेटियों की शुरुआत

मेले में बिछड़ी बालेश 60 साल बाद बांधेगी भाई को राखी

अगला लेख