अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर चल क्या रहा है, पीयूष गोयल के दौरे पर क्या हुआ

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 9 मार्च 2025 (00:04 IST)
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते के लिए बातचीत अभी शुरू हुई है और इसके ब्योरे के बारे में टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। सरकारी सूत्रों ने शनिवार को यह बात कही। इससे पहले दिन में, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत शुल्क में कटौती करने पर सहमत हो गया है। सूत्रों ने कहा कि दोनों देशों के अपने हित हैं और इन पर चर्चा होना स्वाभाविक है।
ALSO READ: डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत सरकार टैरिफ में कटौती के लिए तैयार
पिछले महीने, भारत और अमेरिका ने घोषणा की थी कि वे वाशिंगटन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ट्रंप के बीच वार्ता के बाद पारस्परिक रूप से लाभकारी, बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर वार्ता करेंगे। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अपने अमेरिकी समकक्ष के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत करने के लिए इस सप्ताह अमेरिका में थे।
 
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत अपने शुल्क में ‘पर्याप्त’ कटौती करने के लिए सहमत हो गया है, क्योंकि ‘भारत अमेरिका पर बहुत अधिक शुल्क लगाता है, जिससे वहां उत्पाद बेचना मुश्किल हो जाता है।’ ट्रंप ने शुक्रवार को ओवल ऑफिस (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय) से दिए बयान में कहा, ‘‘भारत हम पर बहुत ज्यादा शुल्क लगाता है, बहुत ज्यादा। आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते। यह लगभग प्रतिबंधात्मक है।’’
 
ट्रंप ने कहा, “वैसे, वे इस बात पर सहमत हो गए हैं कि अब वे अपने शुल्क में कटौती करना चाहते हैं, क्योंकि अब कोई तो उनके किए की पोल खोल रहा है।” भारत सरकार के सूत्रों ने कहा कि शुल्क और द्विपक्षीय व्यापार के अन्य पहलुओं पर चर्चा एक सतत प्रक्रिया है। एक सूत्र ने कहा कि चूंकि चर्चा अभी शुरू हुई है, इसलिए इसके विवरण के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी। प्रत्येक आयाम के लिए एक संदर्भ भी है, जो दोनों पक्षों के हितों को प्रतिबिंबित करेगा।’’ भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन और पाकिस्तान को लेकर सेना प्रमुख ने दिया बड़ा बयान

सशक्त नारी से ही प्रदेश और देश बन रहा सशक्त और समृद्ध : डॉ. मोहन यादव

UP में बड़ी नकल का खुलासा, प्रिंसीपल के घर में दे रहे थे परीक्षा, उत्तर पुस्तिका समेत 14 लोग गिरफ्तार

भाजपा के लिए काम कर रहे हैं कांग्रेस नेता, राहुल गांधी ने दी कड़ी चेतावनी

महिला दिवस पर कांग्रेस ने पंजाब की AAP सरकार को याद दिलाया यह वादा

सभी देखें

नवीनतम

MP : धर्मांतरण कराने वालों को होगी फांसी की सजा, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

यूक्रेन बन रहा है यूरोप के लिए एक निर्णायक परीक्षा का समय

Manipur Violence : मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, 1 की मौत, 25 घायल, प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में लगाई आग

चीन और पाकिस्तान को लेकर सेना प्रमुख ने दिया बड़ा बयान

अमेरिका का व्यापक व्यापार समझौते पर जोर, कृषि क्षेत्र को खोलने की मांग

अगला लेख