अरूणाचल के बाद बिहार में भी भाजपा का वार, क्या होगा नीतीश का जवाब...

Webdunia
रविवार, 27 दिसंबर 2020 (09:57 IST)
पटना। अरुणाचल प्रदेश में भाजपा के 6 विधायक तोड़ने के बाद वरिष्‍ठ भाजपा नेता संजय पासवान ने नीतीश कुमार से गृह मंत्रालय छोड़ने की मांग कर जदयू को बड़ा झटका दिया है। ऐसे में सभी की नजरें इस बात पर टिकी हुई है कि बिहार की राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी माने जाने वाले नीतीश का भाजपा को क्या जवाब होगा।
 
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उनसे गृह विभाग को किसी और को सौंपने की मांग की है।

बहरहाल संजय पासवान का बयान भाजपा और जदयू के बीच दुरिया और बढ़ा सकता है। नीतीश ने आज राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। इसमें पार्टी आगे की रणनीति तय करेगी। 
 
उल्लेखनीय है कि हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में 6 जदयू विधायकों को तोड़कर भाजपा ने अपनी सहयोगी को बड़ा झटका दिया था।  इस पर जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा था कि इस राजनीतिक घटनाक्रम से गठबंधन धर्म आहत हुआ है। हालांकि इससे बिहार में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
 
भाजपा ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि अरुणाचल प्रदेश में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली जदयू के विधायकों को 'अपने पाले' में नहीं किया था। साथ ही कहा कि असंतुष्ट विधायकों ने अपनी इच्छा से अपना पक्ष बदला है।
 
बिहार की उपमुख्यमंत्री और भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी ने नीतीश कुमार को सत्तारूढ़ गठबंधन का 'अभिभावक' करार दिया और विश्वास जताया कि पूर्वोत्तर राज्य के घटनाक्रम का बिहार में कोई प्रभाव नहीं होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

पीएम मोदी का दावा, 5वें चरण में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त

MP के बहुचर्चित नर्सिग फर्जीवाड़े मामले में लाखों की रिश्वत लेकर कैसे CBI के अधिकारियों ने दागी कॉलेजों को दी क्लीन चिट?

जयंत सिन्हा ने नहीं डाला वोट, भाजपा ने 2 दिन में मांगा जवाब

बारामूला में रिकॉर्ड मतदान पर क्या बोले पीएम मोदी?

live : जयंत सिन्हा ने नहीं डाला वोट, भाजपा ने जारी किया नोटिस

अगला लेख