Biodata Maker

किसने की पीएम मोदी की तुलना महात्मा गांधी से, दिखे कौन से खास गुण?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 25 जून 2025 (13:05 IST)
PM Modi news in hindi : शिवगिरी मठ के प्रमुख स्वामी सच्चिदानंद ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनमें महात्मा गांधी की तरह ईमानदारी, आदर्शों की शुद्धता, आध्यात्मिक गहराई और अनुशासन के गुण दिखाई देते हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि मोदी एक आस्थावान, आदर्शवादी और सदाचारी व्यक्ति हैं और इतिहास में ऐसा कोई वाकया नहीं है जिसमें उन्होंने कभी किसी धर्म को अस्वीकारा हो या उसकी निंदा की हो।
 
सच्चिदानंद केरल के प्रसिद्ध शिवगिरी मठ के प्रमुख हैं, जिसकी स्थापना समाज सुधारक श्री नारायण गुरु ने की थी जो मनुष्यों के लिए एक जाति, एक धर्म और एक ईश्वर के पैरोकार थे। प्रधानमंत्री को लेकर स्वामी सच्चिदानंद की यह टिप्पणी उनके इस बयान के एक दिन बाद आई है कि मोदी एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने नारायण गुरु को भारत की आत्मा बताया है।
 
नारायण गुरु और महात्मा गांधी के बीच बातचीत के शताब्दी समारोह के तहत मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में सच्चिदानंद ने मोदी को ‘भारत का एक महान पुत्र’ बताया था। प्रधानमंत्री की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि शिवगिरी और श्री नारायण गुरु के प्रति उनकी भक्ति स्पष्ट है।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिना किसी की सिफारिश के पूरी तरह अपनी मर्जी से शताब्दी समारोह में शामिल हुए। जब शिवगिरी मठ ने उनके कार्यालय को ईमेल भेजा, तो प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से मठ से संपर्क किया और कार्यक्रम में भाग लेने की अपनी इच्छा जताई। उन्होंने प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत करिश्मे को महसूस करने के बाद उनके बारे में अपनी राय बनाई।
 
स्वामी जी ने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद, कई लोगों ने यह धारणा बनाने की कोशिश की कि देश में कुछ नकारात्मक होगा, लेकिन, पिछले 10-11 वर्षों में प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान, ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि मोदी ने देश में किसी भी धर्म को अस्वीकारा हो या उसकी निंदा की हो।
 
शिवगिरी मठ के प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा समान रुख अपनाया है और अन्य धर्मों को पूरी तरह से स्वीकार किया है। हम मोदी में महात्मा गांधी की ईमानदारी, आदर्शों की पवित्रता, आध्यात्मिक गहराई और अनुशासन देख सकते हैं।
 
एक सवाल का जवाब देते हुए स्वामी सच्चिदानंद ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी कई बार शिवगिरी मठ के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है, लेकिन वे इसमें शामिल नहीं हुए।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने देश में गृहयुद्ध भड़काने की कोशिश की, उनसे सावधान रहने की आवश्यकता

SIR सर्वे का कमाल, 40 साल के बाद घर लौटा बिछड़ा बेटा, देखते ही भावुक हुई मां, कहा— मेरो लाल मिल गयो

स्मृति-पलाश की शादी Controversy और चैट लीक हंगामे के बाद मिस्ट्री गर्ल ने किया खुलासा, कहा कभी नहीं मिली

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति में दरार और बढ़ी, फडणवीस का एकनाथ शिंदे पर पलटवार

अब SIR में OTP से सेंधमारी, सायबर अपराधी सक्रिय, क्राइम ब्रांच ने जारी की एडवाइजरी, जानिए कैसे रहे अलर्ट?

सभी देखें

नवीनतम

रील का नशा शादाब जकाती पर पड़ा भारी, बच्ची को लेकर बनाई रील के चक्कर में लेनी पड़ी जमानत

CM सिद्धारमैया और डिप्टी CM शिवकुमार के बीच चले 'शब्द' बाण, karnataka में फिर गर्माई सियासत

अयोध्या में आराध्य और शिखर के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, राम भक्त मोदी और योगी सरकार के विकास कार्यों का कर रहे बखान

लखनऊ में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी, 32000 प्रतिभागी हुए शामिल, दिखा गर्ल्स पॉवर

रूस और यूक्रेन युद्ध के अंत की ट्रम्प की 28 सूत्रीय योजना

अगला लेख