Phangnon Konyak : कौन हैं फान्गॉन कोन्याक, जिन्होंने राहुल गांधी पर लगाए हैं गंभीर आरोप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 (21:12 IST)
Who is Phangnon Konyak  Nagaland BJP MP Who Accused Rahul Gandhi of Making Her Uncomfortable :  भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीन सांसद गुरुवार को उस समय चर्चा में आ गए जब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और कांग्रेस के सांसदों के बीच संसद भवन के गेट पर धक्का-मुक्की हुई। हंगामे के दौरान जहां भाजपा के लोकसभा सदस्य प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए, वहीं, नगालैंड से पार्टी की राज्यसभा सदस्य फान्गॉन कोन्याक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उनके ‘बहुत करीब आ गए’ और ‘वे बहुत असहज महसूस करने लगीं। कोन्याक ने यह भी दावा किया कि राहुल ने उन पर  चिल्लाना शुरू कर दिया।
 
जानिए ये तीनों सांसद कौन हैं- 
 
फान्गॉन कोन्याक
फान्गॉन कोन्याक ने 25 जुलाई, 2023 को राज्यसभा की पीठासीन अधिकारी के रूप में कार्यवाही का संचालन करने वाली नगालैंड की पहली महिला बनकर इतिहास रच दिया। राज्यसभा ने पिछले साल 17 जुलाई को उन्हें उपाध्यक्षों के पैनल में नामित किया था।
ALSO READ: Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने दूसरे सांसदों को मारने के लिए सीखा कराटे-कुंग फू, राहुल गांधी से केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने पूछा सवाल
कोन्याक नगालैंड से राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने वाली पहली महिला और संसद या राज्य विधानसभा के किसी भी सदन के लिए चुनी जाने वाली राज्य की दूसरी महिला हैं।
प्रताप चंद्र सारंगी
भाजपा नेता प्रताप सारंगी (69) ओडिशा के बालासोर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं। सारंगी दो बार, 2004 से 2009 तक और 2009 से 2014 तक, नीलगिरी निर्वाचन क्षेत्र से ओडिशा विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए।
<

Look at the arrogance of the Gandhi scion.

Instead of aplogising for injuring an aged BJP MP, Shri Pratap Sarangi, Rahul Gandhi walks away with accusations.

So much for being mohabbat ki dukan.

Such entitlement!

Congress continues to be blot on democracy. pic.twitter.com/a2k9rAUbSU

— Bhupender Yadav (@byadavbjp) December 19, 2024 >
सारंगी ने 2014 में बालासोर से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे। हालांकि, उन्होंने 2019 में उसी निर्वाचन क्षेत्र से बीजू जनता दल (बीजद) के उम्मीदवार और तत्कालीन सांसद रवींद्र कुमार जेना को 12,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल में वह सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन राज्य मंत्री थे।
 
वह 2019 में तब चर्चा में आए थे जब दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले फूस के घर में उनके बैग पैक करने की तस्वीरें ‘एक्स’ (तब ट्विटर) पर सामने आईं थीं।
मुकेश राजपूत
उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद से लगातार तीसरी बार सांसद निर्वाचित राजपूत (55) को राज्य के प्रमुख लोध नेताओं में गिना जाता है। राजपूत 2014 में तत्कालीन सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद को हराकर एक बड़े नेता के रूप में उभरे थे। उस चुनाव में खुर्शीद चौथे स्थान पर रहे थे। पांच साल बाद राजपूत ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार मनोज अग्रवाल और खुर्शीद को हराया। इस बार खुर्शीद दूसरे स्थान पर रहे।
इस साल हुए लोकसभा चुनाव में राजपूत ने फिर जीत हासिल की, लेकिन इस बार उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के नवल किशोर शाक्य को मात्र 2,000 मतों के मामूली अंतर से हराया। इनपुट भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

पूर्व केंद्रीय मंत्री व्यास आरती करते समय झुलसीं, अहमदाबाद भेजा

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल शुरू, जीरो कार्बन उत्सर्जन के अलावा जानें क्या है खासियत

UP में उल्लास के साथ मनी ईद, शांतिपूर्ण तरीके से पढ़ी गई नमाज, फिलिस्तीन के समर्थन में लहराए झंडे

मुख्यमंत्री यादव ने स्टेट हैंगर भोपाल पर गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल का किया स्वागत

अगला लेख