थोक मुद्रास्फीति घटकर 2.6 प्रतिशत पर

Webdunia
सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (16:57 IST)
नई दिल्ली। थोक मुद्रास्फीति सितंबर में घटकर 2.6% पर आ गई है। सब्जियों की अगुवाई  में खाद्य वस्तुओं के दाम घटने से मुद्रास्फीति नीचे आई है। थोक मूल्य सूचकांक आधारित  मुद्रास्फीति अगस्त 2017 में 4 महीने के उच्चस्तर 3.24% पर पहुंच गई थी। सितंबर  2016 में यह 1.36% पर थी।
 
सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति  घटकर 2.04% पर आ गई है, जबकि अगस्त में यह वार्षिक आधार पर 5.75% पर थी।  माह के दौरान सब्जियों की मुद्रास्फीति नरम पड़कर 15.48% पर आ गई, जबकि इससे  पिछले महीने यह 44.91% के उच्चस्तर पर थी।
 
हालांकि प्याज के दाम ऊंचे स्तर पर बने हुए हैं। सितंबर में प्याज की महंगाई दर 79.78%  के स्तर पर थी। इसी तरह अंडा, मीट और मछलियों की मुद्रास्फीति 5.47% रही। इसी  तरह विनिर्मित उत्पादों की मुद्रास्फीति अगस्त के 2.45% से बढ़कर सितंबर में 2.72% हो  गई। 
 
ईंधन और बिजली खंड की मुद्रास्फीति नरम पड़कर 9.01% पर आ गई, जो अगस्त में  9.99% थी। ईंधन कीमतें लगातार ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं। वैश्विक स्तर पर कीमतों की  वजह से पेट्रोल और डीजल के दाम ऊंचे स्तर पर हैं, वहीं कमजोर घरेलू उत्पादन की वजह  से बिजली के दाम बढ़े हैं।
 
वहीं दलहन के दाम सितंबर में 24.26% नीचे आए। आलू की कीमतों में 46.52% तथा  गेहूं में 1.71% की गिरावट आई। जुलाई की थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति का  शुरुआती अनुमान 1.88% था और यह इसी स्तर पर कायम है। बीते सप्ताह जारी आंकड़ों  के अनुसार सितंबर में खुदरा मुद्रास्फीति 3.28% रही। अगस्त में भी यह इसी स्तर पर थी।  इसके अलावा अगस्त महीने में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 9 महीने के उच्चस्तर  4.3% पर पहुंच गई। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गृहमंत्री अमित शाह का तंज, अखिलेश ने हाथ जोड़े, डिंपल यादव भी मुस्कुराईं

AI से खत्म हो सकता है पानी, खौफनाक सच से क्यों अनजान हैं यूजर्स

UPI फिर हुआ डाउन, हफ्ते में दूसरी बार यूजर्स हुए परेशान, क्या बोला NPCI

Rajasthan : जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामला, 11वां फरार आरोपी फिरोज गिरफ्तार

क्या थी रतन टाटा की आखिरी इच्छा, कैसे होगा 3800 करोड़ की संपत्ति का बंटवारा, किसे क्या मिलेगा?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE : राज्यसभा में पेश हुआ वक्फ संशोधन बिल

चीनी नागरिकों से सेक्स रिलेशन नहीं बना सकेंगे अमेरिकी, रोमांस पर भी रोक

जंगल में सरकार रहती है : नवीन रांगियाल की कविता

अनुराग ठाकुर के बयान पर राज्यसभा में बवाल, नाराज खरगे ने क्यों मांगा इस्तीफा?

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर क्या बोलीं सोनिया गांधी

अगला लेख