Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमित शाह के स्वागत में क्यों लगे वॉशिंग पाउडर निरमा के पोस्टर...

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमित शाह के स्वागत में क्यों लगे वॉशिंग पाउडर निरमा के पोस्टर...
, रविवार, 12 मार्च 2023 (10:54 IST)
हैदराबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की 54वीं स्थापना दिवस परेड में शामिल होने के लिए तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे। हैदराबाद में उनके स्वागत के लिए कई पोस्टर लगाए गए। हालांकि लोग यह देखकर हैरान रह गए कि पोस्टरों पर वॉशिंग पाउडर निरमा लिखा हुआ था।
 
इन पोस्टरों में निरमा गर्ल की 8 फोटो के नीचे हिमंता बिस्वा सरमा, नारायण राणे, सुवेंदु अधिकारी, ईश्वरप्पा, ज्योतिरादित्य सिंधिया आदि 8 नेताओं के नाम लिखे थे। सभी फोटो पर भले निरमा गर्ल के हो लेकिन इन पर चेहरा अन्य दलों से भाजपा में शामिल हुए नेताओं का ही है। नीचे 'वेलकम टू अमित शाह' लिखा गया था।
 
बताया जा रहा है कि यह पोस्टर सत्तारुढ़ बीआरएस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय  द्वारा बीआरएस नेता के कविता से पूछताछ के विरोध में लगाए हैं। 11 मार्च को ही ED की टीम ने तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता से करीब 9 घंटे पूछताछ की थी।
Edited by : Nrapendra Gupta
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमित शाह बोले, आतंकवाद को बिल्कुल न बर्दाश्त करने की नीति जारी रहेगी