Weather Update: दक्षिण पश्चिमी मानसून की वापसी शुरू, 8 राज्यों में कम बारिश की सूचना

Webdunia
मंगलवार, 20 सितम्बर 2022 (23:18 IST)
नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने मंगलवार को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों और गुजरात के कच्छ से पीछे हटना शुरू कर दिया। इस बार धान की फसल वाले राज्यों उत्तरप्रदेश और बिहार सहित कम से कम 8 राज्यों में कम बारिश हुई। वर्ष 2016 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि सितंबर के तीसरे सप्ताह में मानसून की वापसी शुरू हो गई है।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ट्वीट किया कि दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और उससे सटे कच्छ के हिस्सों से दक्षिण पश्चिमी मानसून आज सोमवार को वापस हो गया। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से मानसून की वापसी की सामान्य तिथि 17 सितंबर है।
 
मौसम कार्यालय ने कहा कि मानसून की वापसी की स्थितियां- 5 दिन तक बारिश नहीं होना, क्षेत्र में प्रतिचक्रवात का बनना और शुष्क मौसम की स्थिति पूरी तरह देखी गई। इसने कहा कि दक्षिण पश्चिमी मानसून की वापसी की रेखा खाजूवाला, बीकानेर, जोधपुर और नलिया से होकर गुजरती है।
 
मौसम कार्यालय के अनुसार भारत में इस बार 7 प्रतिशत अधिक बारिश हुई लेकिन 8 राज्यों (उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली, पंजाब, त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर) में कम बारिश दर्ज की गई है। दक्षिण-पश्चिमी मानसून 1 जून से शुरू होता है और 30 सितंबर तक जारी रहता है।
 
भारत में 1 जून से 20 सितंबर के बीच 878.5 मिमी बारिश हुई, जो समीक्षाधीन अवधि के लिए 822 मिमी की सामान्य वर्षा से 7 प्रतिशत अधिक है। उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश में कम बारिश से राज्यों में धान की बुवाई प्रभावित हुई है। 16 सितंबर तक खरीफ सीजन के दौरान धान की बुवाई का रकबा पिछले वर्ष की तुलना में 18.90 लाख हैक्टेयर कम था। कृषि मंत्रालय के अनुसार 16 सितंबर तक धान की बुवाई का रकबा 399.03 लाख हैक्टेयर था, जो पिछले साल 417.93 लाख हैक्टेयर था।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : दवा से नहीं मरा तो करंट दे दो, देवर संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्‍या, चैट से हुआ साजिश का भंड़ाफोड़

Maharashtra विधानसभा में रमी खेलते हुए पकड़े गए महाराष्‍ट्र के कृषि मंत्री, वायरल वीडियो के बाद देने लगे सफाई

जल्द ही बच्चों का होगा Biometric Update, UIDAI कर रहा परियोजना पर काम

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

शहरी गैस कंपनियों पर कसा शिकंजा, एक समान रेट पर मिलेगी पाइपलाइन से रसोई गैस

अगला लेख