राफेल मामले में राहुल गांधी के रक्षामंत्री पर दिए बयान को लेकर महिला आयोग का नोटिस

Webdunia
गुरुवार, 10 जनवरी 2019 (13:25 IST)
नई दिल्ली। राफेल मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर आरोप लगाते आए हैं। इस मामले पर महिला आयोग ने राहुल गांधी की एक टिप्पणी को लेकर नोटिस जारी किया है।
 
 
यह नोटिस उनके उस बयान को लेकर जारी किया गया जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी को एक महिला के पीछे छिपे होने की बात कही थी। दरअसल, बुधवार को एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने राफेल मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था और कहा था कि वो एक महिला के पीछे छिप रहे हैं। राहुंल गांधी ने कहा था, प्रधानमंत्री भाग गए और महिला को (रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण) उनको बचाने के लिए कहा।
 
 
राहुल गांधी से मांगी गई सफाई
इस बयान के बाद प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित कई लोगों ने राहुल गांधी की आलोचना की और अब इसी बयान को लेकर महिला आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है।
 
 
इस मामले पर बात करते हुए महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने कहा, हमले राहुल गांधी से उनके बयान को लेकर सफाई मांगी है। उनकी तरफ से दिया गया बयान गलत था। इसलिए हमने उनको नोटिस भेजा है।
 
इससे पहले बुधवार को रेखा शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा था, 'एक महिला से कहा था, 'मेरी रक्षा कीजिए' राहुल गांधी के इस बयान का मतलब है? क्या वो ये सोचते हैं कि महिला कमजोर हैं?
 
 
बुधवार को जयपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, आधी रात को सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को उनके पद से हटा दिया जाता है। अब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दोबारा पद पर स्थापित किया है। हम राफेल डील में जांच चाहते हैं। हम चाहते हैं कि सरकार इस मामले में एक JPC गठित करे।
 
 
राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा, '56 इंच की छाती वाले पीएम लोकसभा में एक मिनट के लिए भी नहीं आ पाए। जबकि डिफेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण जी ढाई घंटे तक सदन में बोलती रहीं लेकिन हमने उनके हर झूठ का पर्दाफाश कर दिया। उन्होंने हमारे सवालों का कोई जवाब नहीं दिया।' राहुल गांधी ने कहा था, 'पीएम जनता की अदालत से भाग गए और कहा सीतारमण जी मुझे बजाओ, आप हमें बचाओ, लेकिन वो ढाई घंटे के भाषण में उन्हें नहीं बचा सकीं।'
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

अगला लेख