Wrestlers Protest : राष्ट्रपति से मिलेंगे खाप के प्रतिनिधि, राकेश टिकैत बोले- बेटियों को हारने नहीं देंगे

Webdunia
गुरुवार, 1 जून 2023 (18:08 IST)
नई‍ दिल्ली। Wrestlers Protest : पहलवानों के धरने  को लेकर भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के सौरम गांव में 'खाप महापंचायत' बुलाई। इसमें बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) बोले कि खाप के प्रतिनिधि राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। टिकैत ने कहा कि बेटियों को हारने नहीं देंगे।
 
पहलवानों की ओर से भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और यूपी के गोंडा से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है। पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। 
तिरंगा है जाति : राकेश टिकैत ने कहा कि आरोप लगाए जा रहे हैं कि ये बच्चे झूठ बोल रहे हैं। सरकार की चाल है कि यूपी में हिन्दू-मुस्लिम किया, बिहार में लालू का परिवार तोड़ा, हरियाणा में चौटाला परिवार तोड़ा, गुजरात में यही किया। 
 
पहलवान किसी जाति के नहीं हैं, इनकी जाति तिरंगा है। हम भी विदेश में अपनी पार्टी का नहीं देश का झंडा लेकर जाते हैं। अगर न्याय नहीं मिलता तो पूरे देश में ये लड़ाई लड़ेंगे।

इन पंचायतों ने लिया हिस्सा : बालियान खाप के प्रमुख और भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने यह खाप महापंचायत बुलाई है जिसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली से खापों के प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं। पंचायत में भाग लेने के लिए पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के खाप नेताओं को आमंत्रित किया गया था। पंचायत में भाग लेने वाले कई खाप प्रमुखों ने भाजपा सांसद को गिरफ्तार नहीं करने के लिए सरकार की आलोचना की।
 
सात पहलवानों के यौन शोषण का आरोप : मंगलवार को ओलंपिक पदक विजेताओं साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट निवर्तमान भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में हर की पौड़ी पहुंचे। बृजभूषण पर कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट जैसे शीर्ष पहलवानों ने बृजभूषण पर एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया है।
 
ये सभी पहलवान मंगलवार को गंगा नदी में अपने पदक बहाने गए थे लेकिन खाप और किसान नेताओं के मनाने पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। हालांकि प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों ने अपनी मांगे मानने के लिये पांच दिन का समय दिया है।
 
दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो प्राथमिकयां दर्ज की हैं जिनमें पहली एक नाबालिग पहलवान के आरोपों के आधार पर पोक्सो (बाल यौन अपराधों से संरक्षण) के तहत दर्ज की गई है। दूसरी प्राथमिकी में शीलभंग करने संबंधी आरोप लगाए हैं। Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

कौन हैं पहले मुख्‍तार अंसारी और अब दंगाइयों से सीधे भिड़ने वाली बहराइच की IPS वृंदा शुक्ला?

Video : जर्मन राजदूत का BMW को नजर से बचाने का टोटका, नई कार पर टांगी नींबू-मिर्ची, यूजर बोले- स्वास्तिक भी बनाना था

भारत को UNSC में स्थायी सदस्यता और वीटो पॉवर मिलने का फर्जी दावा

वायनाड से पहली बार चुनावी राजनीति में कदम रखेंगी प्रियंका गांधी, कितनी है जीत की संभावना

Samsung Galaxy Ring के Pre order, मुफ्त मिलेगा 10000 तक का सामान

SCO Summit : पाक PM ने मिलाया हाथ, डिनर पार्टी से पहले कैसी रही शहबाज-जयशंकर की मुलाकात, क्या हुई दोनों नेताओं में बात

राहुल गांधी और कमलनाथ की मुलाकात से राजनीतिक गलियारों में खलबली, क्या मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी

UP में खाने में थूका तो खैर नहीं, खाने-पीने के सामान को लेकर अध्यादेश लाएगी योगी सरकार

SCO समिट : जयशंकर की शहबाज से मुलाकात, PAK पीएम ने आगे बढ़कर मिलाया हाथ

पागल हाथी हैं राहुल गांधी, ये क्या बोल गए प्रमोद कृष्णनम

अगला लेख