हादसे के बाद सीएम योगी पहुंचे हाथरस, अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 3 जुलाई 2024 (12:46 IST)
हाथरस (यूपी)। हाथरस में एक सत्संग (Satsang accident) के दौरान हुई भगदड़ की घटना के 1 दिन बाद बुधवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) यहां पहुंचे और जिला अस्पताल में घायलों का हालचाल जाना। हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र में मंगलवार को एक सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी।
 
सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक : एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 'सर्किट हाउस' में अधिकारियों के साथ बैठक की और घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे। सरकार ने घटना के कारणों की जांच के लिए आगरा जोन की अपर पुलिस महानिदेशक और अलीगढ़ के मंडल आयुक्त की एक टीम गठित की है, जो कि बुधवार को ही अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है।
 
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपने आवास पर बातचीत में कहा था कि हमारी सरकार इस घटना की तह तक जाएगी और साजिशकर्ताओं और जिम्मेदार लोगों को उचित सजा देगी। राज्य सरकार इस पूरी घटना की जांच कर रही है। हम देखेंगे कि यह दुर्घटना है या साजिश?
 
राजनीति करने वाले दलों पर भी निशाना साधा : उन्होंने इस दुखद घटना पर राजनीति करने वाले दलों पर भी निशाना साधा और कहा कि ऐसी घटना पर राजनीति करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। यह पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने और पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताने का समय है। सरकार इस मामले में संवेदनशील है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। हाथरस जिले के फुलरई गांव में मंगलवार को नारायण साकार विश्व हरि के नाम से लोकप्रिय 'भोले बाबा' के सत्संग में लाखों अनुयायी पहुंचे थे, जहां भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा, राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

कांग्रेस ने कई गलतियां कीं... राहुल गांधी ने क्यों कहा ऐसा?

पश्चिम बंगाल में कैसे चुनौती बन रहा है कट्टरपंथ, राज्यपाल ने मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट, क्या दिए सुझाव

Pakistan Ranger : गिरफ्त में पाकिस्तानी रेंजर, क्या था मकसद, BSF को मिले नए ऑर्डर

Pahalgam Attack के बाद अब तक 39 लोग गिरफ्तार, असम में कर रहे थे पाकिस्तान का समर्थन

सभी देखें

नवीनतम

विदेश मंत्री जयशंकर की यूरोप को दो टूक, भारत को दोस्त चाहिए, ज्ञान देने वाले नहीं

ओडिशा में ट्रैक्‍टर पलटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के CM साय बोले- नक्सलवाद का होगा खात्मा, बस्तर बनेगा सबसे विकसित क्षेत्र

भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और अन्याय चरम पर : अखिलेश यादव

Pahalgam Terror Attack : देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा, राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

अगला लेख