Biodata Maker

योगी के मंत्री राजभर का चौंकाने वाला दावा, बिहार में इसलिए बन रही है तेजस्वी यादव की सरकार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 10 नवंबर 2025 (16:33 IST)
Rajbhar claims Tejashwi Yadav will form a government in Bihar: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और NDA गठबंधन के प्रमुख सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक विवादास्पद और चौंकाने वाला दावा किया है। राजभर ने सोमवार को भविष्यवाणी करते हुए कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सत्ता से बाहर होने जा रहा है और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव की सरकार बनने जा रही है।
 
क्या है राजभर का तर्क : राजभर ने अपने इस दावे के पीछे एक अनोखा तर्क दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने एक दिन गूगल पर देखा कि बिहार में जब भी ज्यादा मतदान हुआ है, तब-तब राजद की सरकार बनी है। इस बार भी 60 प्रतिशत से ऊपर वोटिंग हुई है, तो राजद की सरकार बननी चाहिए।
 
बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले राजभर ने जोर देकर कहा कि बिहार में उलझन बहुत है, जहां ओवैसी और प्रशांत किशोर जैसे फैक्टर भी मैदान में हैं, लेकिन जनता चुपचाप है और अपना मन किसी को नहीं बता रही। हालांकि पिछले आंकड़ों से मिलान करें तो राजद के दावे में दम भी दिखाई देता है। 
 
क्या कहते हैं कि पिछले आंकड़े : 1990 में 62.04प्रतिशत मतदान हुआ था, तब राज्य में लालू यादव की सरकार बनी थी। 1995 में मतदान 61.79 प्रतिशत हुआ, तब भी सरकार लालू यादव की बनी।वर्ष 2000 में मतदान बढ़कर 62.57 फीसदी हो गया। लालू यादव के नेतृत्व में एक बार फिर बिहार में सरकार बनी। 
 
उल्लेखनीय है कि 121 सीटों के लिए बिहार में पहले चरण के लिए 65 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। इसी आधार पर ही राजभर दावा कर रहे हैं कि बिहार में राजद की सरकार बनने जा रही है। अगले चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इसमें कोई संदेह नहीं कि राज्य में इस बार मुकाबला कांटे का बताया जा रहा है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala  
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan को कैसे मुंहतोड़ जवाब देगा भारत, RSS चीफ मोहन भागवत ने बताया प्लान

इंदौर में ठंड ने तोड़ा 37 साल का रिकॉर्ड, शनिवार रात का पारा 7 डिग्री दर्ज, शीतलहर का अलर्ट

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन घुसपैठियों पर गरमाई सियासत, सासाराम में क्या बोले अमित शाह?

चुनाव प्रचार के बीच स्मृति ईरानी की गोलगप्पा पार्टी, वीडियो वायरल

कांग्रेस मतलब मुसलमान, रेवंत रेड्डी के बयान पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

सभी देखें

नवीनतम

देश में कई जगह तबाही मचाने की थी साजिश, 2 हजार 900 किलो विस्फोटक जब्‍त, डॉक्‍टर समेत ये हैं 7 आतंकियों के नाम

उत्तर प्रदेश में गैंगरेप पीड़िता के साथ आरोपी के वकील ने होटल में किया दुष्कर्म

दिल्ली में हवा हुई खतरनाक, आसमान में धुंध, AQI 400 के करीब

कॉप30 : जलवायु संकल्पों को साकार करने और वित्तीय संसाधनों को मजबूती देने की तैयारी

प्रधानमंत्री जी! आपने दुर्दांत अपराधियों के साथ मंच साझा किया है

अगला लेख