हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नवरात्र प्रारंभ हो रही है। तारीख 29 मार्च 2017 से बुधवार को कलश स्थापना तथा गुड़ी पड़वा है। 9 दिवसीय सिद्धि प्राप्ति तथा समस्या निवारण के लिए यह प्रशस्त समय है।
मंत्र
1. वशीकरण के लिए- 'ॐ कुम्भिनी स्वाहा' की 11 माला (स्फटिक की) नित्य कर अंत में यथाशक्ति हवन करें। मंत्र पढ़कर गुलाब का पुष्प दें, वशी हो।
10. भय, नाश व आत्मशिक्त की वृद्धि के लिए 'ॐ हं हनुमते नम:' मूंगे की माला से 11 माला रोज हनुमानजी को चोला चढ़ाकर, नैवेद्यादि से पूजन कर जपें, तत्पश्चात हवन करें।