Biryani : hyderabadi स्टाइल में लजीज चिकन बिरयानी

Webdunia
- खुशबू जैसानी 
 
सामग्री
 
1 किग्रा बासमती चावल या कोई भी अन्य अच्छे चावल धोने के बाद 1 घंटा भिगोकर रखें। 2 किग्रा चिकन, काफी बड़े टुकड़ों में काटी हुई तेज पत्तियां, 2 चम्मच गरम मसाला, 1/2 किलो कटा हुआ टमाटर, 3 दालचीनी, 4 लौंग, 5 इलायची, 1 जायफल फूल, 2 कप तेल, नमक स्वादानुसार, 5 हरी मिर्च, 3 बड़े चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट, 2 चम्मच मिर्च पाउडर, 1/2 किग्रा कटे हुए प्याज, 1 चम्मच हल्दी पाउडर, 1/2 कप ताजा टकसाल पत्ते, 1 कप दही।

 
ऐसे बनाएं चिकन बिरयानी
 
 
चिकन धो लें और आधे घंटे के लिए मसाला पाउडर, हरी मिर्च का पेस्ट, दही, आधा अदरक-लहसुन का पेस्ट और हल्दी पाउडर डालकर रख दें। एक बड़े बर्तन में तेल या घी डालें। अदरक-लहसुन का पेस्ट, प्याज, लौंग, दालचीनी, इलायची, जायफल फूल डालकर कुछ समय के लिए भूनें।

अब इसमें कटा हुआ टमाटर, टकसाल पत्ते और मिर्च पाउडर डालें और गैस की आंच को कम कर दें जब तक कि मिश्रण में से तेल अलग न हो जाए और टमाटर अच्छी तरह न पक जाए।
 
अब इसमें मसालेदार चिकन और नमक डालें और 10 मिनट के लिए पकाएं। जब तक चिकन न पक जाए, चिकन के टुकड़े अलग कर दें। अब कुकर में 7 गिलास पानी डालें और इसमें चावल डालें और आधा पकाएं।

अब पका हुआ चिकन मिला दें। अब इसे अच्छी तरह मिक्स कर व ढंककर धीमी आंच पर तब तक पकाएं, जब तक कि पानी सूख न जाए। अब इसे दही और चटनी के साथ परोसें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

खाने में नमक की जगह मिलाएं ये चीज़ें, ब्लड प्रेशर भी रहेगा कम

क्या होता है डेवलपमेंट ट्रॉमा डिसऑर्डर? जानें बच्चों में दिखाई देने वाले इसके लक्षण

नन्ही-सी राजकुमारी के लिए चुनिए यूनीक और मीनिंगफुल नाम

आपकी दिनचर्या में दिखते हैं डायबिटीज के ये 8 लक्षण, जानें बचाव के उपाय

क्यों बुखार आने पर बच्चों के पैरों में होता है दर्द? जानिए इसका कारण और समाधान

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है Puppy Yoga, जानें इसे करने का सही तरीका

क्या आपके बेबी को भी कम भूख लगती है? ये सामान्य है या है समस्या का संकेत?

डायपर से जुड़े इन भ्रमों पर अक्सर लोग कर लेते हैं भरोसा, जानें क्या है इनकी सच्चाई

बच्चों को चीनी खिलाने की सही उम्र क्या होती है? बच्चों को चीनी खिलने से पहले जान लें ये ज़रूरी बातें

Heat Stroke स्ट्रोक से राहत दिलाएंगे ये 5 योगासन, शरीर हो जाएगा ठंडा ठंडा कूल कूल

अगला लेख