कैलिफोर्निया स्कूल के पाठ्यक्रम से क्यों खुश नहीं है भारतीय-अमेरिकी...

Webdunia
वॉशिंगटन। कैलिफोर्निया के प्रस्तावित स्कूली पाठ्यपुस्तकों में हिन्दुत्व एवं भारत के नकारात्मक चित्रण को लेकर भारतीय-अमेरिकी नागरिकों ने रोष प्रकट किया है।
 
हिन्दू एजुकेशन फाउंडेशन यूएसए (एचईएफ) के निदेशक शांताराम नेक्कर ने कहा कि यह निराशाजनक है कि हिन्दू-अमेरिकी समुदाय द्वारा एक दशक से जागरूकता फैलाने के बावजूद पाठ्यपुस्तकों विशेषकर ह्यूटन मिफलिन हारकोर्ट (एचएमएच), मैकग्रॉ-हिल डिस्कवरी और नेशनल ज्योग्राफिक भारतीय सभ्यता के चित्रण के लिए शोधकर्ताओं के कथन का लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं। नेक्कर ने यह टिप्पणी गुरुवार को सैक्रामेंटो में कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन (सीडीई) की ओर से आयोजित एक जनसभा के दौरान की।
 
गत कई वर्ष से भारतीय-अमेरिकी समुदाय पाठ्यपुस्तकों में हिन्दुत्व को लेकर कई अशुद्धियों एवं मिथकों को हटाने के लिए संघषर्रत है। कैलिफोर्निया राज्य ने अपने शासनादेश में कहा था कि पाठ्यपुस्तक डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन द्वारा तैयार प्रारूप के आधार पर होना चाहिए। कई शिक्षाविदों एवं समूहों द्वारा 'भारत' के स्थान पर 'दक्षिण एशिया' करने के प्रयास समेत पिछले साल कई विवादों के बीच यह खाका संशोधित किया गया था।
 
गत 2 वर्ष से विभाग ने योग एवं धर्म, व्यास ऋषि एवं वाल्मीकि ऋषि तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में भारतीय उपलब्धियों जैसी हिन्दू विचारधाराओं का उल्लेख करते हुए  शोधार्थियों, छात्रों और समुदाय के सदस्यों से प्राप्त सूचना के आधार पर इसकी रूपरेखा में कई नई जानकारियां शामिल की थीं। हिन्दू समूहों ने इस बात का उल्लेख किया कि  पाठ्यपुस्तक के मसौदों में इनमें से कई बदलाव परिलक्षित नहीं होते हैं।
 
सैन जोस से ताल्लुक रखने वाले शरत जोशी ने कहा कि हिन्दुत्व के नकारात्मक चित्रण से हिन्दू बच्चों के कक्षाओं में अपमान झेलने के कई मामले सामने आए हैं। इसकी मंजूरी के लिए डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन इस साल के आखिर में स्टेट बोर्ड ऑफ एजुकेशन (एसबीई) को अपनी सिफारिशें भेजेगा। बोर्ड द्वारा अनुशंसित पाठ्यपुस्तकों को अगले साल के शुरू में स्कूलों द्वारा अंगीकृत किए जाने की संभावना है। (भाषा)
Show comments

गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं खाना चाहिए बैंगन? जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

हल्दी वाला दूध या इसका पानी, क्या पीना है ज्यादा फायदेमंद?

ज़रा में फूल जाती है सांस? डाइट में शामिल ये 5 हेल्दी फूड

गर्मियों में तरबूज या खरबूजा क्या खाना है ज्यादा फायदेमंद?

पीरियड्स से 1 हफ्ते पहले डाइट में शामिल करें ये हेल्दी फूड, मुश्किल दिनों से मिलेगी राहत

मेडिटेशन करते समय भटकता है ध्यान? इन 9 टिप्स की मदद से करें फोकस

इन 5 Exercise Myths को जॉन अब्राहम भी मानते हैं गलत

क्या आपका बच्चा भी हकलाता है? तो ट्राई करें ये 7 टिप्स

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय

Metamorphosis: फ्रांत्स काफ़्का पूरा नाम है, लेकिन मुझे काफ़्का ही पूरा लगता है.

अगला लेख