ट्रंप ने लंदन के मेयर सादिक खान को कोसा

Webdunia
सोमवार, 5 जून 2017 (14:42 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गत रविवार को लंदन के मेयर सादिक खान की कड़ी आलोचना की है। विदित हो कि पिछले 3 महीनों में तीसरे आतंकी हमले के बाद सादिक खान ने लोगों को आश्वस्त किया कि इस हमले के बाद हमारे लोगों की सड़कों पर मौजूदगी की सुरक्षा तय करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। मेयर ने ट्‍विटर पर नेताओं से कहा कि वे राजनीतिक रूप से सही होने की बजाय लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करें। 
 
लंदन के मेयर के प्रवक्ता ने कहा कि मेयर इस समय पर इतने व्यस्त हैं कि वे ट्रंप की बातों का जवाब नहीं देना चाहते हैं। पिछली 3 तारीख के बाद और रविवार सुबह ट्रंप के आरोपों का जवाब देते हुए अपनी यात्रा की तारीखों को बढ़ा दिया है। उन्होंने हथियार समर्थक लॉबी की कड़ी आलोचना की और कहा कि अमेरिका हमेशा ही लंदन और ब्रिटेन की मदद के लिए तैयार है। 
 
विदित हो कि 3 जून को वाहनों और तेज धार वाले हथियार की मदद से लंदन के एक व्यस्त बाजार में हमला करके 7 लोगों की हत्या कर दी और 50 से अधिक लोगों को घायल कर दिया था। ट्रंप के जवाब में पुलिस की मौजूदगी को अधिक सख्त बनाने की बात कही थी और कहा था कि पुलिस और हम लोगों की जरूरत है कि हम जितनी अधिक सुरक्षा कर सकते हैं, उतनी तो करें। 
 
ट्रंप ने सादिक खान के ट्‍वीट्स पर कहा कि वे उनके चिंता न करने वाले बयान से खुश नहीं हैं, क्योंकि यह लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बजाय राजनीतिक दृष्टि से अनुकूल जवाब देने की बजाय ठोस कार्रवाई की जरूरत है।

Show comments

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

चित्रकार और कहानीकार प्रभु जोशी के स्मृति दिवस पर लघुकथा पाठ

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

Labour Day 2024 : 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस?

अगला लेख