Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमन सेमीफाइनल हारे अब पुरुष पहलवान कांस्य पदक के सहारे

कुश्ती: अमन सहरावत सेमीफाइनल में री हिगुची से हारे

हमें फॉलो करें अमन सेमीफाइनल हारे अब पुरुष पहलवान कांस्य पदक के सहारे
, गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (22:38 IST)
भारतीय पहलवान अमन सहरावत को पेरिस ओलंपिक कुश्ती प्रतियोगिता में गुरुवार को पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल में जापान के री हिगुची से हार का सामना करना पड़ा। अब रेपेचेज प्रतियोगिता में अमन कांस्य पदक के लिए मुकाबला करेंगे।

आज यहां खेले गये मुकाबले में जापानी पहलवान री हिगुची ने अमन को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 10-0 से हराया। अमन को जापानी पहलवान ने हाथों सिर्फ 1 मिनट 14 सेकंड में पराजित कर दिया।

इससे पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अमन ने अल्बानिया के जेलिमखान अबकारोव को 12-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच थे। एशियाई चैंपियनशिप विजेता अमन ने बाउट के दूसरे दौर में पहले अल्बानियाई विश्व चैंपियन अबकारोव को पछाड़ दिया। घड़ी में 2:04 समय शेष रहते हुए उन्होंने नौ अंक बनाए।
सबसे पहले, अमन ने राउंड ऑफ 16 में पूर्व यूरोपीय चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता नॉर्थ मैसेडोनिया के व्लादिमीर एगोरोव के खिलाफ 10-0 से जीत हासिल की थी।अमन ने दूसरे पीरियड में दो मिनट पहले ही तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर अपना पहला मुकाबला जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी।



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीजेश को टीम ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर हरमनप्रीत ने कंधे पर उठाकर दी विदाई