भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम में शामिल

WD Sports Desk
शुक्रवार, 21 जून 2024 (23:15 IST)
अनुभवी ट्रैप महिला निशानेबाज श्रेयसी सिंह को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएफएसएफ) से मंजूरी मिलने के बाद आज पेरिस ओलिंपिक के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम में शामिल कर लिया गया।गौरतलब है कि बिहार के जुमई से श्रेयसी सिंह भारतीय जनता पार्टी की विधायक भी हैं।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने आज यह घोषणा करते हुए कहा कि आईएसएसएफ ने पेरिस ओलंपिक कोटा बदलने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में राष्ट्रीय ट्रायल में सफल होने के बाद एनआरएआई ने महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल कोटा को महिला ट्रैप के लिए बदल दिया, जिससे शॉटगन स्पर्धाओं के लिए पिस्टल में कोटा रिक्त हो गया।

भारतीय निशानेबाजी टीम में शामिल की गई 32 वर्षीय श्रेयसी सिंह पेरिस ओलंपिक में पर्दापण करेंगी। उन्होंने गोल्ड कोस्ट में 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था और वह इंचियोन में आयोजित 2014 के एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली डबल ट्रैप टीम का हिस्सा थीं।

श्रेयसी सिंह के शामिल होने से अब पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय निशानेबाजी दल के सदस्यों की संख्या 21 हो गई हैं। यह ओलंपिक में भारत का अब तक का सबसे बड़ा निशानेबाजी दल है।

उल्लेखनीय है कि शॉटगन स्पर्धाओं में श्रेयसी के साथ राजेश्वरी कुमारी (महिला ट्रैप), पृथ्वीराज तोंडिमन (पुरुष ट्रैप), अनंतजीत सिंह नरुका (पुरुष स्कीट), माहेश्वरी चौहान (महिला स्कीट) और रायजा ढिल्लों (महिला स्कीट) शामिल हैं, जिन्हें मंगलवार को भारतीय टीम में शामिल किया गया। छह सदस्यीय शॉटगन टीम के अलावा, आठ भारतीय निशानेबाज राइफल स्पर्धाओं में भाग लेंगे जबकि सात पिस्टल स्पर्धाओं में भाग लेंगे। राइफल और पिस्टल स्पर्धाओं के लिए टीम की घोषणा 11 जून को की गई थी। भारत की पांच मिश्रित टीमें भी हिस्सा लेंगी - राइफल और पिस्टल में दो-दो और शॉटगन स्कीट स्पर्धा में एक। पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाजी स्पर्धाएं 27 जुलाई से पांच अगस्त तक चेटौरॉक्स शूटिंग सेंटर में होगी।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चुनी गेंदबाजी

IND vs BAN : रोहित-विराट पर होंगी बांग्लादेश के खिलाफ सारी नजरें, दुबे पर भी अच्छे प्रदर्शन का दबाव

सूर्या नमस्कार, अफगानिस्तान के खिलाफ भारत को मध्यओवरों में ऐसे बचा ले गए कुमार

जय शाह हैं क्रिकेट जगत के डॉन, इस दिग्गज ने शाह को सबसे पॉवरफुल आदमी बताया

आखिरी बार जब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने ली थी बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक तो भारत जीता था T20I विश्वकप

अगला लेख
More