कुंभ में भगदड़, PM मोदी और CM योगी को देना चाहिए पद से इस्तीफा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 30 जनवरी 2025 (16:51 IST)
Prayagraj Mahakumbh : कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को महाकुंभ में मची भगदड़ की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि कुंभ में बहुत अधिक ‘इवेंटबाजी’ हो रही है और केवल प्रधानमंत्री मोदी और आदित्यनाथ के बैनर ही दिखाई दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक महाकुंभ में मची भगदड़ के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को हालात का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को घटना की समीक्षा के लिए महाकुंभ जाने का निर्देश दिया था। 
 
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के संगम क्षेत्र में मंगलवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए। लाखों की संख्या में श्रद्धालु ‘मौनी अमावस्या’ के अवसर पर स्नान करने के लिए जगह पाने के वास्ते धक्का-मुक्की कर रहे थे।
ALSO READ: Prayagraj Mahakumbh : महाकुंभ के दौरान 6 दिन में 7 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, नरसिंहानंद ने आचार्यों पर लगाया वैभव दिखाने का आरोप
पटोले ने कहा, योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी दोनों ने कुंभ को एक ‘इवेंट’ में बदल दिया है। आपको हर जगह केवल उनके पोस्टर और बैनर दिखाई देंगे। उन्हें इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि भगदड़ में मरने वालों की संख्या आधिकारिक आंकड़े से कहीं ज्यादा है।
 
पटोले ने कहा, योगी और मोदी दोनों को अपने पदों से हट जाना चाहिए। अगर आप कुंभ को देखें, तो वहां इतनी ‘इवेंट बाजी’ है कि आपको कुंभ में सिर्फ उनके बैनर ही दिखाई देंगे। उन्हें इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। भगदड़ के एक दिन बाद, उत्तर प्रदेश सरकार ने भीड़ प्रबंधन और धार्मिक समागम के लिए बड़ी संख्या में महाकुंभ नगर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
ALSO READ: Prayagraj Mahakumbh 2025 : दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन प्रयागराज महाकुंभ, 45 दिन तक 35 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद
पुलिस अधीक्षक (यातायात) अंशुमान मिश्रा ने बताया कि जब तक भीड़ पूरी तरह से नहीं छंट जाती, तब तक क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। उल्लेखनीय है कि कुंभ में मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 लोग घायल हो गए। स्वयं मुख्‍यमंत्री योगी ने इस आंकड़े की पुष्टि की है। यह कहा जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा वास्तविक आंकड़े से कहीं ज्यादा है। 
 
स्थिति की समीक्षा के लिए महाकुंभ पहुंचे मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक : उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक महाकुंभ में मची भगदड़ के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को हालात का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे। राज्य के दो शीर्ष अधिकारी मेला क्षेत्र की ओर जाने से पहले अरैल में एक हेलीपैड पर उतरे।
 
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार मेला क्षेत्र में एक वॉच टावर पर पहुंचे, जहां से उन्होंने भगदड़ के बाद महाकुंभ में स्थिति की समीक्षा की। हाकुंभ में बुधवार की सुबह संगम नोज के पास मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई थी तथा 60 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए थे।
ALSO READ: Prayagraj Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में जा रहे हैं तो जान लें ये खास जानकारी
इसके अलावा कई अन्य लापता हो गए। वे सभी मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम में पवित्र स्नान के लिए आए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को इस दुखद घटना की गहराई से समीक्षा के लिए महाकुंभ जाने का निर्देश दिया था। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बसंत पंचमी का दूसरा नाम क्या है? जानें कैसे मनाएं सरस्वती जयंती

gupt navratri 2025: माघ गुप्त नवरात्रि में कौनसी साधना करना चाहिए?

मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए बसंत पंचमी पर लगाएं इन 5 चीजों का भोग?

जया और विजया एकादशी में क्या है अंतर?

फरवरी 2025 के प्रमुख व्रत एवं त्योहारों की लिस्ट

सभी देखें

नवीनतम

महाकुंभ 2025 में भगदड़ के अगले ही दिन सेक्टर 22 में भीषण आग, कई पंडाल जलकर राख!

Indigo ने किया महाकुंभ के बीच प्रयागराज के लिए किराया स्थिर, उड़ानों की संख्‍या भी बढ़ाई

Maha Kumbh stampede: न्यायिक जांच आयोग ने शुरू किया अपना काम, 1 महीने में करेंगे जांच पूरी

महाकुंभ में भगदड़, अपनों की तलाश में दर दर भटक रहे हैं परिजन

महाकुंभ में भगदड़ के बाद बदली व्यवस्था, प्रयागराज के आसपास के जिलों में लंबे-लंबे जाम