महाकुंभ में भगदड़, अपनों की तलाश में दर दर भटक रहे हैं परिजन

महाकुंभ हादसे के एक दिन बाद भी कई लोग अपनों की तलाश में मेला क्षेत्र में भटक रहे हैं। मेला प्रशासन के अनुसार, 30 लोग भगदड़ में मारे गए हैं और 60 घायल हैं।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 30 जनवरी 2025 (14:15 IST)
Prayagraj Stampede : महाकुंभ हादसे के एक दिन बाद भी कई लोग अपनों की तलाश में मेला क्षेत्र में भटक रहे हैं। बुधवार तड़के एक से दो बजे के बीच बेकाबू भीड़ बैरियर को ध्वस्त करते हुए उन श्रद्धालुओं पर चढ़ गई जो 144 साल बाद के बहुप्रचारित शुभ मुहूर्त में अमृत स्नान करने के लिए घाट के रास्ते पर देर रात से ही डटे हुए थे। मेला प्रशासन के अनुसार, 30 लोग भगदड़ में मारे गए हैं और 60 घायल हैं।  मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। ALSO READ: महाकुंभ में भगदड़ के बाद बदली व्यवस्था, प्रयागराज के आसपास के जिलों में लंबे-लंबे जाम

ग्वालियर से 15 लोगों के साथ आई शकुंतला देवी को अब भी उनके अपने तलाश रहे हैं। जितेंद्र जैसे ही कई लोग हैं जो अब भी अपनों को ढूंढ रहे हैं। जितेंद्र ने रुंधे हुए गले से बताया कि कल हादसे के बाद से बुआ का कोई पता नहीं चल रहा.. बुआ के गले में परिचय पत्र है, पर उनका ना फोन लग रहा है, ना ही उन्होंने किसी से संपर्क किया.. क्या करें समझ नहीं आ रहा।
 
तब से अब तक लापता हुए लोगों में से कुछ तो अपने परिजनों से मिल गए हैं, लेकिन जितेंद्र जैसे कई लोग अब भी लापता परिजनों की तलाश में परेशान हैं। लापता लोगों में अधिक संख्या महिलाओं की है।
 
हमीरपुर के ढीहा डेरा गांव की फूली निषाद भी मौनी अमावस्या के दिन से ही लापता हैं। फूली के बेटे राजेश निषाद ने बताया कि कुंभ मेले में उनकी मां, पिता जी, मामा और मौसी गंगा स्नान करने गए थे। मौनी अमावस्या के दिन शाम को स्नान करने के बाद वह भटक गईं और अब तक उनका पता नहीं चला है। घरवाले भी परेशान हैं। ALSO READ: एक्शन में योगी सरकार, भगदड़ के एक दिन बाद क्या है प्रयागराज महाकुंभ में हाल?
 
वहीं, देवरिया से 6-7 रिश्तेदारों के साथ मौनी अमावस्या पर स्नान करने आईं माया सिंह भी मेले में लापता हो गईं। उनके पति जनार्दन सिंह ने बताया कि ये सभी लोग बनारस से सहसों चौराहे पर पहुंच जहां गाड़ी पार्क कर ये सभी मेले में आए और गंगा स्नान किया। सभी लोग स्नान करके वापस जाने के लिए सहसों चौराहे पर पहुंचे, लेकिन भीड़ अधिक होने से माया सिंह उसी चौराहे पर कहीं भटक गईं। हर जगह संपर्क करने के बावजूद अभी तक उनका पता नहीं चला।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, महाकुंभ में जिन लोगों के अपने बिछड़ गए हैं, सूचना के अभाव में उनके अंदर ये आशंका जन्म ले रही है कि कहीं उन्होंने अपने परिवार, परिजनों को हमेशा के लिए तो नहीं खो दिया है। इस आशंका को दूर करने के लिए एक सरल उपाय ये है कि सरकार महाकुंभ हादसे में जीवन गंवानेवालों की सूची जारी कर दे। यदि मृतक चिन्हित नहीं हैं तो उनके वस्त्र-चित्रादि माध्यम से पहचान करायी जाए।
<

महाकुंभ में जिन लोगों के अपने बिछड़ गये हैं, सूचना के अभाव में उनके अंदर ये आशंका जन्म ले रही है कि कहीं उन्होंने अपने परिवार, परिजनों को हमेशा के लिए तो नहीं खो दिया है। इस आशंका को दूर करने के लिए एक सरल उपाय ये है कि सरकार महाकुंभ हादसे में जीवन गँवानेवालों की सूची जारी कर दे।… pic.twitter.com/Yc9gXF6hve

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 30, 2025 >
हालांकि, मेला क्षेत्र में अपनों की तलाश में जुटे कई लोग खुशकिस्मत भी रहे। रेनू लता नंदी के बेटे अमर कुमार नंदी ने बताया कि मेरा मां परसों रात में गंगा स्नान के बाद बिछड़ गई थीं। भगदड़ की घटना के बाद से हमें उनकी बहुत अधिक चिंता थी। लेकिन आज सेक्टर 20 में गांव के ही एक आदमी से उनकी भेंट हो गई। ओड़िशा से 26 लोगों का समूह मेले में आया है और सभी अब बहुत खुश हैं। 
 
इसी तरह, अलीगढ़ से अकेले ही गंगा स्नान करने महाकुंभ में आईं 68 वर्षीय स्नेहलता भी मंगलवार को भटक गई थीं और मेले में उनका पर्स और सामान गुम हो गया था। हालांकि वह किसी तरह बुधवार की रात ट्रेन से अलीगढ़ पहुंच गईं। स्नेहलता के बेटे ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी मां अकेले ही तीर्थ पर जाती हैं क्योंकि पापा के पैर में दिक्कत है। मां किसी तरह ट्रेन से कल रात घर पहुंच गईं, और उनका पर्स और सामान भी मिल गया है और वह सेक्टर चार के खोया पाया केंद्र में रखा है। ALSO READ: Mahakumbh Stampede : मौनी अमावस्या पर 7 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, 30 की भगदड़ में मौत, प्रयागराज महाकुंभ से जुड़े 10 बड़े अपडेट
 
बुधवार को सेक्टर 4 स्थित भारत सेवा दल के भूले भटके शिविर का संचालन करने वाले उमेश चंद्र तिवारी ने बताया, इस बार डिजिटल खोया पाया केंद्र बनने से ज्यादातर लोग उधर ही संपर्क कर रहे हैं और डिजिटल खोया पाया केंद्र हमसे भी समन्वय स्थापित कर लोगों की तलाश में हमारी मदद ले रहा है। डिजिटल खोया पाया केंद्र परिसर में बुधवार की शाम सैकड़ों की संख्या में लोग थकान की वजह से जहां तहां लेटे हुए आराम करते दिखे और केंद्र के लोगों से संपर्क नहीं हो सका। (इनपुट : भाषा)
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बसंत पंचमी का दूसरा नाम क्या है? जानें कैसे मनाएं सरस्वती जयंती

gupt navratri 2025: माघ गुप्त नवरात्रि में कौनसी साधना करना चाहिए?

मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए बसंत पंचमी पर लगाएं इन 5 चीजों का भोग?

जया और विजया एकादशी में क्या है अंतर?

फरवरी 2025 के प्रमुख व्रत एवं त्योहारों की लिस्ट

सभी देखें

नवीनतम

महाकुंभ में भगदड़, अपनों की तलाश में दर दर भटक रहे हैं परिजन

महाकुंभ में भगदड़ के बाद बदली व्यवस्था, प्रयागराज के आसपास के जिलों में लंबे-लंबे जाम

Mahakumbh: महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान बसंत पंचमी पर, जानें ब्रह्म मुहूर्त के अलावा अन्य स्नान मुहूर्त और किसे कहते हैं शाही स्नान?

एक्शन में योगी सरकार, भगदड़ के एक दिन बाद क्या है प्रयागराज महाकुंभ में हाल?

महाकुंभ का प्रबंधन सेना को सौंप देना चाहिए : अखिलेश यादव