पंजाब में 'बदलाव' की बयार, क्या आम आदमी पार्टी बनाएगी सरकार?

Webdunia
गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022 (09:05 IST)
पंजाब में इस बार किस दल की सरकार बनेगी, इसको लेकर तरह-तरह अटकलों का बाजार गर्म है। कोई खिचड़ी सरकार की बात कर रहा है तो कोई एक बार फिर कांग्रेस के सत्ता में आने की बात कर रहा है। हालांकि ओपिनियन पोल में पलड़ा आम आदमी पार्टी का ही भारी चल रहा है, लेकिन कुछ 'समीकरण' ऐसे भी जिससे आप सत्ता की दौड़ में पिछड़ भी सकती है। हालांकि विशेषज्ञों की मानें तो पंजाब की जनता इस बार 'बदलाव' के मूड में है। वह पुराने राजनीतिक 'घरानों' से तंग आ चुकी है।
 
दरअसल, पंजाब की 16वीं विधानसभा के लिए 117 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होने जा रहा है। ...और ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब के वोटरों ने बदलाव का माइंड सेट बना लिया है। पंजाब के वरिष्ठ पत्रकार किरणजीत रोमाना कहते हैं कि यह तय है कि पंजाब में इस बार भी खिचड़ी सरकार नहीं होगी, जो भी सरकार बनेगी वह पूर्ण बहुमत की ही होगी। 
 
रोमाना कहते हैं कि मैंने पंजाब के एक बड़े हिस्से में घूमकर और लोगों से बात कर जो अनुभव किया है, उसके आधार पर राज्य की जनता बदलाव चाहती है। जनता ने अपना माइंड सेट बना लिया है। लोगों को ऐसा लगता है कि 75 सालों में आर्थिक, सामाजिक मुद्दों से लेकर अन्य मुद्दों पर राज्य में कोई काम नहीं हुआ है। 
 
उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता ने सभी दलों को आजमा लिया है। अब आम आदमी पार्टी ही ऐसी है, जिसे राज्य की जनता आजमा सकती है। रोमाना कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि राज्य के लोग दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पसंद करते हैं। उनका मानना है कि 30 फीसदी ही लोग ऐसे होंगे जो केजरीवाल या उनकी आम आदमी पार्टी को पसंद करते हैं, लेकिन 70 फीसदी लोग ऐसे हैं जो बदलाव चाहते हैं।
 
इसके साथ ही पंजाब को लोग कैप्टन अमरिंदरसिंह और प्रकाश बादल के परिवार से थक और पक चुके हैं। अब वे नया विकल्प चाहते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि पंजाब की राजनीति में जो वैक्यूम पैदा हुआ है, उसे केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भर सकती है।    
 
हालांकि एक अटकल यह भी लगाई जा रही है कि डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम की पैरोल पर रिहाई पंजाब के राजनीतिक समीकरणों पर असर डाल सकती है। आम आदमी पार्टी का जिस मालवा क्षेत्र में ज्यादा प्रभाव है, वहां डेरा प्रमुख का भी प्रभाव बताया जाता है। उनकी अपील का असर आप की संभावनाओं पर पड़ सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Chunav : रायबरेली में प्रियंका गांधी संभाल रहीं भाई राहुल का चुनावी कैंपेन, PM मोदी को लेकर लगाया यह आरोप

Sandeshkhali Case : बैरकपुर में प्रधानमंत्री मोदी का दावा, बोले- प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहे TMC के गुंडे

केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में दी 10 गारंटी, कहा फेल हुआ भाजपा का प्लान

Gold ETF से निवेशकों ने अप्रैल में निकाले 396 करोड़, जानिए क्‍या है कारण...

FPI ने मई में की 17000 करोड़ से ज्‍यादा की निकासी, चुनाव काल में क्‍या है विदेशी निवेशकों का रुख

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख