राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदनलाल सैनी नहीं लड़ेंगे चुनाव

Webdunia
गुरुवार, 12 जुलाई 2018 (16:43 IST)
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने विधानसभा चुनावों में खुद चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा करते हुए खराब स्वास्थ्य वाले नेताओं को भी चुनाव से दूर रहने की नसीहत दी है।


सैनी ने आज यहां कहा कि वह पार्टी को चुनावों में जिताने के कार्य में लगे रहेंगे लेकिन खुद चुनाव नहीं लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी फिर से सरकार बनाने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी और पार्टी कार्यकर्ता अभी से इस कार्य में जी जान से जुट गए हैं।

चुनावों में पार्टी विधायकों के टिकट कटने संबंघी सवालों को टालते हुए उन्होंने कहा कि टिकटों का वितरण पार्टी संसदीय बोर्ड करता है और वह केवल प्रदेश में पार्टी को पुन सरकार बनाने के लक्ष्य के तहत ही कार्य कर रहे हैं। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक वंशवादी पार्टी है जिसने सदैव एक ही परिवार को बढावा दिया है जबकि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है जहां एक चाय बेचने वाला आम कार्यकर्ता भी सर्वोच्च पद पर पहुंच सकता है।

पार्टी में संघ की कार्यशैली अपनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा के अधिकांश कार्यकर्ता संघ के स्वयं सेवक हैं और संघ की कार्यशैली ही हमारी कार्यशैली है। प्रदेश कार्यकारिणी में परिवर्तन के सबंघ में पूछे गए सवाल पर सैनी ने कहा कि संगठन में कुछ परिवर्तन करने हैं लेकिन अभी कुछ तय नहीं किया गया है।
लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के संबंघ में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग कभी भी चुनाव कराए राजस्थान में भाजपा हर समय चुनाव के लिए तैयार है और राजस्थान में वह इस बार 180 सीटों के लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रहेगी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख