शहीदों के कार्यक्रम को पैसों की बर्बादी बताने पर गहलोत मांगें माफी : वसुंधरा

Webdunia
शनिवार, 22 सितम्बर 2018 (19:10 IST)
अलवर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि सीमावर्ती जिलों में 'शहादत को सलाम' कार्यक्रम को पैसों की बर्बादी बताना शहीदों का अपमान है और इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जनता से माफी मांगनी चाहिए।
 
 
राजे शनिवार को 'गौरव यात्रा' के तहत बानसूर में आयोजित जनसभा में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि शहीदों की याद में गत 14 अगस्त को हमने सीमावर्ती जिलों में 'शहादत को सलाम' कार्यक्रम आयोजित किया लेकिन गहलोत ने इसे पैसे की बर्बादी बताया। ऐसा कहकर पूर्व मुख्यमंत्री ने हमारे शहीदों और जांबाज सैनिकों का अपमान किया है। जिनकी वजह से आज देश सुरक्षित है उनके अपमान के लिए प्रदेश की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। उन्हें इसके लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि इन लोगों के लिए देशहित से पहले खुद का हित है, लेकिन हम अपने शहीदों के लिए सब कुछ न्योछावर करने के लिए तैयार हैं। भाजपा सरकार ने देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा देने वाले शहीदों के परिवारों के लिए कई कल्याणकारी कदम उठाए हैं। 15 अगस्त 1947 के बाद शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने, मैडलधारकों की पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी करने और पूर्व सैनिकों को राज्य सेवा में 5 प्रतिशत आरक्षण जैसे प्रावधान किए गए हैं।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद परिवारों को मिलने वाला सम्मान भी दोगुना किया जाएगा। शहीदों के परिजनों को उनके वाजिब कामों के लिए भटकना नहीं पड़े, इसके लिए प्रदेशभर के पुलिस थानों में संबंधित क्षेत्र के शहीदों और सैनिकों की सूची होगी। क्षेत्र के थानाधिकारी समय-समय पर उनके परिजनों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करने में मदद करेंगे।
 
राजे ने कहा कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में जाने के इच्छुक 11वीं एवं 12वीं कक्षा के बच्चों को विशेष प्रशिक्षण देने के लिए सीकर जिले में महाराव शेखाजी के नाम पर एक स्कूल शीघ्र स्थापित किया जाएगा। इसके लिए 21 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत करने के साथ भूमि आवंटन भी कर दिया गया है। इस आवासीय संस्थान में ब्रिगेडियर रैंक के सेवानिवृत्त आर्मी ऑफिसर डायरेक्टर होंगे।
 
उन्होंने कहा कि स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स में प्राइवेट गाड़ियों को टोल फ्री किया गया है। पेट्रोल-डीजल पर 4 प्रतिशत वैट घटाकर करीब 2.50 रुपए प्रति लीटर उनके दाम कम किए हैं। बानसूर विधानसभा क्षेत्र में 50 गौरव पथ बनाए जा रहे हैं और क्षेत्र में 46 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है।
 
इससे पहले मुख्यमंत्री ने बहरोड़ स्टेडियम में कहा कि ईआरईपी प्रोजेक्ट से अलवर सहित पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों की पानी की समस्या दूर होगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के प्रयासों से राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी को पंजाब से भेजा गया सिलचर जेल

राष्ट्रपति मुर्मू आज से ओडिशा के 2 दिवसीय दौरे पर, अनेक कार्यक्रमों में लेंगी भाग

कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण को लेकर राज्यसभा में बवाल, कार्यवाही स्थगित

अहमदाबाद के पास बुलेट ट्रेन परियोजना स्थल पर दुर्घटना, कई ट्रेनें रद्द

Share bazaar में Sensex और Nifty में शुरुआती कारोबार में रही तेजी

अगला लेख