राजस्थान के स्कूल में 7 मासूमों की मौत का दोषी कौन, हादसे पर गरमाई सियासत?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 26 जुलाई 2025 (11:12 IST)
Rajasthan School Building collapse : राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई। अब सवाल उठ रहे हैं हादसे का जिम्मेदार कौन हैं? यह भी सवाल किया जा रहा है कि समय पर जर्जर छत की मरम्मत क्यों नहीं हुई। लोगों के जेहन में यह भी सवाल है कि देशभर में कई स्कूलों का हाल भी झालावाड़ के इस स्कूल की तरह है, वहां मरम्मत को लेकर सरकार का क्या प्लान है? सुलगते सवालों के बीच हादसे पर सियासत भी गरमा गई है। ALSO READ: झालावाड़ में स्कूल की बिल्डिंग गिरने से हड़कंप, हादसे में 7 बच्चों की मौत
 
यह घटना जिले के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में हुई। बच्चे सुबह की प्रार्थना के लिए इकट्ठा हो रहे थे तभी छठी और सातवीं कक्षा की छत गिरने से इमारत का एक हिस्सा ढह गया, जिसमें लगभग 35 बच्चे दब गए। इस हादसे में सात बच्चों की मौत हो गई जबकि 27 लोग घायल हो गए।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, स्कूल के बच्चों ने बताया कि सुबह से ही छत से कंकड़ गिर रहे थे। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों को इस बारे में बताया भी था। उन्होंने ध्यान नहीं दिया और यह हादसा हो गया।

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के पिपलोदी गांव में हुए स्कूल हादसे पर शोक जताते हुए कहा है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी पहले कार्रवाई करते तो यह हादसा नहीं होता। वसुंधरा राजे ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी राज्य के ऐसे जर्जर भवन वाले विद्यालयों को पहले ही चिह्नित कर लेते और बच्चों को अन्यत्र किसी सुरक्षित भवन में स्थानांतरित कर देते तो यह हादसा नहीं होता।
<

मनोहरथाना में हुआ हादसा बहुत ही दर्दनाक घटना है। हमारे परिवार के 7 स्कूली बच्चों को भगवान ने हमसे छीन लिया। इस हादसे में 28 बच्चे घायल हो गए। इस घटना से मुझे बहुत आघात लगा।

शिक्षा विभाग प्रदेश के सभी स्कूलों का सर्वे करवाए। जहाँ भी स्कूल जर्जर अवस्था में हैं, ऐसे स्कूलों से… pic.twitter.com/nDMT6S56Qs

— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 25, 2025 >
कांग्रेस ने राजस्थान के झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा ढहने से हु‍ई 7 बच्चों की मौत को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और राहुल गांधी ने मामले की जांच किए जाने एवं दोषियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की।
 
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ में कहा कि राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से कई मासूम बच्चों की जान चले जाना बेहद पीड़ादायक और शर्मनाक घटना है। उन्होंने कहा कि शिकायतें मिलने के बावजूद जो सरकार देश के भविष्य- हमारे बच्चों के विद्यालयों की छत की मरम्मत नहीं करवा सकती, वह विकसित भारत के बड़े-बड़े सपने दिखाती है।
 
 
खरगे ने कहा कि विकास की लंबी-चौड़ी डींगें हांकने वाली भाजपा ने देश का बेड़ा गर्क कर दिया है। पुल गिरना, रेल दुर्घटना, नयी बनी सड़कों में दरार आना, उद्घाटन के बाद महान विभूतियों की प्रतिमाओं का खंडित हो जाना, ये सब आम बात हो गई हैं।
 
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर यह क्या कह दिया, मच गया बवाल?

नासमझ हैं भाजपा सांसद कंगना, उन्हें खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए

गुजरात में रफ्तार का कहर, हिट एंड रन मामले में 2 की मौत

लोकसभा में खत्म गतिरोध, अगले सप्ताह ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा

Rajasthan : डेढ़ साल के बच्‍चे को बोरवेल में फेंका, आरोपी पिता गिरफ्तार

सभी देखें

नवीनतम

Kargil Vijay Diwas: कारगिल युद्ध को दर्शाती बॉलीवुड फिल्में

कारगिल युद्ध में शहीद हुए भाई को कारगिल की चोटियों से नमन

राजस्थान के स्कूल में 7 मासूमों की मौत का दोषी कौन, हादसे पर गरमाई सियासत?

कारगिल विजय दिवस पर मोदी और राजनाथ ने दी श्रद्धांजलि, अद्वितीय साहस को किया याद

क्या महाराष्‍ट्र में मंत्रियों को सता रहा है जासूसी का डर, रोहित पवार के दावे पर बवाल

अगला लेख