महाराष्ट्र : राज्यसभा की छठी सीट के लिए भाजपा और शिवसेना आमने-सामने

Webdunia
शुक्रवार, 3 जून 2022 (18:31 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र से राज्यसभा की छठी सीट के लिए शिवसेना और भाजपा के बीच मुकाबला होगा, क्योंकि चुनाव मैदान में उतरे 7 उम्मीदवारों में से किसी ने भी शुक्रवार को अपना नामांकन वापस नहीं लिया। इनमें 4 उम्मीदवार सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) और 3 उम्मीदवार भाजपा से हैं।

चुनाव 10 जून को होगा। दो दशक से अधिक समय में ऐसा पहली बार होगा, जब राज्य में संसद के उच्च सदन के लिए चुनाव होगा। इससे पहले ऐसा चुनाव 1998 में हुआ था, जहां पार्टी के पक्ष में पर्याप्त संख्या होने के बावजूद कांग्रेस उम्मीदवार राम प्रधान हार गए थे।

वर्ष 1998 में गुप्त मतदान प्रणाली के अनुसार चुनाव हुआ था, जबकि इस बार मतदाताओं (विधायकों) को अपना मत मतपेटी में डालने से पहले पार्टी सचेतक को दिखाना होगा। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि शुक्रवार दोपहर तीन बजे थी।

भाजपा ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और पूर्व सांसद धनंजय महादिक को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि शिवसेना ने संजय राउत और संजय पवार को प्रत्याशी बनाया है।

एनसीपी ने प्रफुल्ल पटेल को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को मैदान में उतारा है। छठी सीट पर मुकाबला बीजेपी के महादिक और शिवसेना के संजय पवार के बीच है।

समय सीमा समाप्त होने से पहले महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के तीन-सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार सुबह यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और अनुरोध किया कि उनकी पार्टी अपने तीसरे उम्मीदवार को वापस ले ले।

एमवीए प्रतिनिधिमंडल ने फडणवीस से कहा कि भाजपा इस महीने के अंत में होने वाले द्विवार्षिक विधान परिषद चुनावों में एक अतिरिक्त सीट ले सकती है, यदि वह राज्यसभा चुनाव के लिए अपने तीसरे उम्मीदवार को वापस ले लेती है, लेकिन भाजपा तीसरे उम्मीदवार को मैदान में उतारने पर अड़ी रही और फडणवीस ने राज्य में तीन दलों के गठबंधन को जवाबी प्रस्ताव दिया।

राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री और राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्होंने फडणवीस के साथ कांग्रेस के सुनील केदार और शिवसेना के अनिल देसाई से मुलाकात की।

भुजबल ने कहा कि मतदाताओं को अपना वोट मतपेटी में डालने से पहले पार्टी सचेतक को दिखाना होगा। उधर, महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भाजपा को केवल दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने के एमवीए का प्रस्ताव खारिज कर दिया।

नामांकन वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने से पहले बात करते हुए पाटिल ने कहा, भाजपा में नामांकन वापस लेने की कोई मिसाल नहीं है। हमारी अपनी गणना है, यही वजह है कि हमने तीसरे उम्मीदवार को मैदान में उतारने का फैसला किया। अगर एमवीए मतदान से बचना चाहता है तो उसे अपने एक उम्मीदवार को वापस लेना चाहिए।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Monsoon 2024 : केरल कब तक पहुंचेगा मानसून, IMD ने बताई तारीख

SBI ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, जानिए कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की

राहुल-अखिलेश को लेकर CM योगी का दावा, बोले- जीते तो मिलकर लूटेंगे और हारे तो फिर टूटेंगे

शोध में खुलासा, पिछले 30 वर्षों में लू से सर्वाधिक मौतें भारत में हुईं

300 सीटें जीतने पर अयोध्या में राम मंदिर बना, 400 सीटों पर मथुरा में बनेगा कृष्ण मंदिर

live updates : यूपी में केजरीवाल ने बताई 4 खास बातें, अखिलेश बोले 140 सीटों के लिए तरसेगी भाजपा

पेट्रोल डीजल के ताजा भाव अपडेट, नोएडा में महंगा औार चंडीगढ़ में हुआ सस्ता ईंधन

कैसी है स्लोवाकिया PM रॉबर्ट फिको की हालत, हमले पर क्या बोले पीएम मोदी?

Chardham Yatra: कुप्रबंधन को लेकर उत्तरकाशी में व्यवसायी नाराज, किया विरोध प्रदर्शन

कार से मिले 2 और शव, मुंबई होर्डिंग हादसे में 16 की मौत

अगला लेख