अयोध्या राम मंदिर में इस चमत्कार से सभी हैरान, हनुमानजी ने भी किए रामलला के दर्शन

अयोध्या राम मंदिर गर्भगृह में सुरक्षाकमिर्यों को चकमा देकर पहुंचा एक बंदर

WD Feature Desk
शनिवार, 27 जनवरी 2024 (12:03 IST)
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में  22 जनवरी 2024 को राम जन्मभूमि पर रामलला की मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भारी सुरक्षा बंदोबस्त और भीड़ के बीच ही अचानक से एक बंदर गर्भगृह में न जाने कहां से घुस आया। सुरक्षाकर्मी कुछ समझकर एक्शन ले पाते तब तक वह बंद रामलला के दर्शन करके बाहर निकल गया।
 
हनुमानजी ने किए दर्शन :-
राम मंदिर के गर्भगृह में आम लोगों का प्रवेश करना मुश्किल है। यहां पर 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं, लेकिन राम मंदिर की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि एक बंदर बाहर से आकर सीधे गर्भगृह में घुस गया। सुरक्षाकर्मियों ने उसे ये सोचकर रोकना चाहा कि कहीं वो किसी को नुकसान ना पहुंचा दे, परंतु आश्चर्य की बात है कि बंदर ने किसी को किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचाया और वो रामलला के दर्शन करके गर्भगृह से सीधे बाहर की ओर निकल गया। यह जबर्दस्त वाकया सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। कई भक्तों का मानना है कि स्वयं हनुमान, प्रभु श्री राम के दर्शन करने आए हैं। यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है। मंगलवार हनुमानजी का दिन होता है।
श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक ट्वीट करने इस आशय की जानकारी दी, आज सायंकाल लगभग 5:50 बजे एक बंदर दक्षिणी द्वार से गूढ़ मंडप से होते हुए गर्भगृह में प्रवेश करके उत्सव मूर्ति के पास तक पहुंचा। बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने देखा, वे बन्दर की ओर यह सोच कर भागे कि कहीं यह बन्दर उत्सव मूर्ति को जमीन पर न गिरा दे। परन्तु जैसे ही पुलिसकर्मी बंदर की ओर दौड़े, वैसे ही बंदर शांतभाव से भागते हुए उत्तरी द्वार की ओर गया। द्वार बंद होने के कारण पूर्व दिशा की ओर बढ़ा और दर्शनार्थियों के बीच में से होता हुआ, बिना किसी को कष्ट पहुंचाए पूर्वी द्वार से बाहर निकल गया। सुरक्षाकर्मी कहते हैं कि ये हमारे लिए ऐसा ही है, मानो स्वयं हनुमान जी रामलला के दर्शन करने आए हों।
<

आज श्री रामजन्मभूमि मंदिर में हुई एक सुंदर घटना का वर्णन:

आज सायंकाल लगभग 5:50 बजे एक बंदर दक्षिणी द्वार से गूढ़ मंडप से होते हुए गर्भगृह में प्रवेश करके उत्सव मूर्ति के
पास तक पहुंचा। बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने देखा, वे बन्दर की ओर यह सोच कर भागे कि कहीं यह बन्दर उत्सव…

— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 23, 2024 >
अचानक से आया यह बंदर जब रामलला के दर्शन करके बाहर चला गया तो भक्तों के बीच यही चर्चा चलती रही कि हनुमान ने ही दर्शन दिए और रामलला के दर्शन किए थे। लोगों खुद को भाग्यशाली मान रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह हमारे लिए सौभाग्य का क्षण था कि हमने राम और हनुमानजी दोनों को एक साथ देखा। पहले तो लोगों को यह लगा कि यह कोई पालतू बंदर है​, तभी अंदर आ गया लेकिन बाद में हमें समझ आया कि ये बंदर रामलला के दर्शन करने आया था। लेकिन आश्चर्य की बात की यह कैसे लोगों भीड़ और सुरक्षाकर्मी को चकमा देकर भीतर तक पहुंच गया?​

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गुड़ी पड़वा से शुरू हो रही है 8 दिन की चैत्र नवरात्रि, हाथी पर सवार होकर आएंगी माता रानी, जानिए फल

jhulelal jayanti 2025: भगवान झूलेलाल की कहानी

चैत्र नवरात्रि पर घट स्थापना और कलश स्थापना क्यों करते हैं?

जानिए कब शुरू हो रही है केदारनाथ समेत चार धाम की यात्रा

51 शक्तिपीठों में से एक है कोलकाता का कालीघाट मंदिर, सोने से बनी है मां काली की जीभ

23 मार्च 2025 : आपका जन्मदिन

23 मार्च 2025, रविवार के शुभ मुहूर्त

हिंदू नववर्ष पर घर के सामने क्यों बांधी जाती है गुड़ी?

चैत्र नवरात्रि 2025: नवरात्रि के पहले दिन भूलकर भी न करें ये 10 काम, बढ़ सकती हैं परेशानियां

29 मार्च को शनि और राहु की युति से बन रहा है पिशाच योग, बचने के 10 उपाय

अगला लेख