...तो 2000 रुपए का हो जाएगा गैस सिलेंडर, ऐसा क्यों लगता है प्रशांत किशोर को?

Webdunia
शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022 (19:59 IST)
पटना। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने महंगाई और बिहार जैसे राज्यों में औद्योगिक विकास कम रहने के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यदि मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बने तो गैस सिलेंडर 2000 रुपए का हो जाएगा। 
 
किशोर पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज अनुमंडल (सब-डिविजन) में ग्रामीणों को संबोधित करे थे। वह अपने गृह राज्य (बिहार) की राज्यव्यापी पदयात्रा पर हैं। किशोर के भोजपुरी में भाषण का एक वीडियो क्लिप ‘जन सुराज’ ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। राज्यव्यापी यात्रा संपन्न होने के बाद इसे (जन सुराज को) एक राजनीतिक पार्टी में परिवर्तित किए जाने की संभावना है।
 
किशोर ने कहा कि हमने हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा लगाया और वह प्रधानमंत्री बन गए। रसोई गैस की कीमत 500 रुपए से बढ़कर 1,300 रुपए प्रति सिलेंडर पहुंच गई। यदि वह प्रधानमंत्री के पद पर और एक बार चुने जाते हैं तो कीमत 2,000 रुपऐ प्रति सिलेंडर तक पहुंच जाएगी। 
 
उल्लेखनीय है कि किशोर ने 2014 में मोदी के चुनाव प्रचार अभियान में एक प्रमुख भूमिका निभाई थी और कई राज्यों में भाजपा की चुनावी जीत का श्रेय भी उन्हें दिया गया। किशोर ने (केंद्र की) मौजूदा सरकार के कल्याणकारी कदमों की आलोचना करते हुए कहा कि कि 200 रुपये मूल्य के 5 किग्रा अनाज से हम ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इसके बजाय हमें 500 रुपए में सिलेंडर दीजिए। 
 
मोदी ने बिहार के लिए क्या किया? : उन्होंने यह भी कहा कि उद्योग सिर्फ गुजरात में लगाए जा रहे हैं, जो मोदी का गृह राज्य है। इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पैक) के संस्थापक ने कहा कि मोदी ने बिहार के लोगों से वादा किया था कि वह यहां मोरीबंद चीनी मिल को फिर से चालू करेंगे और स्थानीय स्तर पर उत्पादित चीनी से चाय में मिठास घोलेंगे, लेकिन कुछ नहीं किया गया।
 
किशोर ने कहा कि हमारे युवा अब भी गुजरात जैसे स्थानों पर जा रहे हैं, जहां उनके उद्योग हैं। 26 सांसद देने वाले गुजरात के लिए इतना कुछ। वहीं, 40 सांसद वाले बिहार को इतना कम...।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

Operation Sindoor : भारत ने लिया पुलवामा का बदला, ऑपरेशन सिंदूर में इन आतंकियों को किया ढेर

राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, Operation Sindoor को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

PM मोदी के निर्देश- वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा, निर्णायक मोड़ पर थे हवाई हमले, ऑपरेशन सिंदूर भारत ने हासिल किए तीन लक्ष्य

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान के पाप का घड़ा भर गया है, भारतीय सेना की कड़ी चेतावनी

BSF जवान की रिहाई के होंगे प्रयास, ममता बनर्जी का पत्नी को दिलासा

उमर अब्दुल्ला ने किया पुंछ के गोलाबारी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, बंकर बनाने पर दिया जोर

PM मोदी ने अपना वादा निभाया, आतंकवाद के खिलाफ दिया निर्णायक संदेश

विदेश सचिव विक्रम मिसरी की बेटी को किया ट्रोल, मिसरी ने लॉक किया एक्‍स अकाउंट, अब महिला आयोग लेगा एक्‍शन

अगला लेख