उत्तर प्रदेश में वर्षाजनित हादसों में 11 लोगों की मौत, कई घायल

Webdunia
शुक्रवार, 23 सितम्बर 2022 (00:09 IST)
लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के विभिन्‍न जिलों में वर्षाजनित हादसों में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि इन हादसों में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। इटावा के जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चंद्र पुरा गांव में 21/22 सितंबर की रात को लगातार बारिश के बीच एक मकान की दीवार ढह जाने से मलबे में दबकर एक ही परिवार के चार भाई बहनों सिंकू (10), अभि (आठ), सोनू (सात) और आरती (पांच) की मौत हो गई, जबकि इस घटना में बच्चों की दादी चांदनी देवी (70) और पांच वर्षीय एक भाई घायल हो गया। उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

दूसरी घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कपिल देव सिंह ने बताया कि 21/22 सितंबर की रात इकदिल थाना क्षेत्र में राष्‍ट्रीय राजमार्ग संख्‍या-2 पर कृपालपुर गांव के निकट पेट्रोल पंप की चहारदीवारी उसके सहारे बनी झोपड़ी पर गिर गई, जिससे उसके मलबे में दबकर 65 वर्षीय राम सनेही और उनकी पत्नी रेशमा देबी (62) की मौत हो गई।

तीसरी घटना चकरनगर थाना क्षेत्र के अंदावा के बंगलन गांव मे घटित हुई और यहां अनवरत हो रही बरसात के चलते एक घर की दीवार ढह जाने से वहां सो रहे जबर सिंह (35) नामक व्‍यक्ति की मलबे में दबकर मौत हो गई।

फिरोजाबाद के जिलाधिकारी रवि रंजन ने बताया कि शिकोहाबाद के बंशीनगर निवासी सुनील कुमार के छह वर्षीय पुत्र शिवम की बुधवार रात मकान धराशायी होने से मलबे में दबकर मौत हो गई और इस घटना में परिवार के आठ सदस्य घायल भी हुए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक अन्‍य घटना में एका थाना क्षेत्र के नगला गवे में 57 वर्षीय इसहाक अली की ढही दीवार के मलबे में दबकर मौत हो गई। बांदा से प्राप्‍त रिपोर्ट के मुताबिक जिले के मरका थाना क्षेत्र में तेज बारिश के दौरान कबीरपुर (टोलाकाजी) गांव में बुधवार की रात एक कच्चा मकान ढह गया।

जिससे इस घटना में मकान के अंदर सो रहे जगमोहन (75) की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी सुखदेइया (70) गंभीर रूप से घायल हो गई। सरकारी अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है।

बलरामपुर जिले से प्राप्‍त रिपोर्ट के मुताबिक पचपेड़वा थाना क्षेत्र के बरगदवा सैफ गांव में गुरुवार को बारिश के बीच गिरी बिजली की चपेट में आ जाने से अशरफ (13) की मौत हो गई तथा उसका 12 वर्षीय चचेरा भाई झुलस गया। उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

बेडरूम में घुसे सांड और गाय, जमकर मचाया धमाल, 2 घंटे तक अलमारी में बंद रही महिला

LIVE: ट्रंप ने लगाया 25% टैरिफ, क्या हुआ शेयर बाजार में ऑटो मोबाइल कंपनियों के शेयरों का हाल?

Petrol Diesel Prices : क्रूड तेल के दाम फिर बढ़े, जानें आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव

ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में गुल हुई बिजली, मोबाइल टॉर्च से ढूंढे जूते

ऑटो मोबाइल सेक्टर पर ट्रंप टैरिफ की मार, आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत शुल्क

अगला लेख