Chhattisgarh के बीजापुर में 17 नक्सलियों ने किया सरेंडर, इस साल अब तक 65 ने किया आत्मसमर्पण

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 13 मार्च 2025 (19:58 IST)
17 Naxalites surrendered : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 17 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले 17 नक्सलियों में 9 पर कुल 24 लाख रुपए का इनाम था।नक्सलियों ने संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद से तंग आकर तथा समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सुरक्षित पारिवारिक जीवन जीने के लिए आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने पर नक्सलियों को उत्साहवर्धन के लिए शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपए नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। जिले में 2025 में अब तक 65 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया तथा 137 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।
 
पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले 17 नक्सलियों में 9 पर कुल 24 लाख रुपए का इनाम था। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में डिविजनल कमेटी सदस्य दिनेश मोडियम ऊर्फ बदरू मोड़ियम (36) पर आठ लाख रुपए, उसकी पत्नी एरिया कमेटी सदस्य ज्योति ताती ऊर्फ कला मोड़ियम (32) और एरिया कमेटी सदस्य दुला कारम (32) पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था।
ALSO READ: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर
अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में भीमा कारम (28), शंकर लेकाम (34), सोमा कारम (41), मंगू कड़ती (35), मोती कारम (30) और अरविंद हेमला (22) पर एक-एक लाख रुपए का इनाम था।
 
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में एक डिविजनल कमेटी सदस्य, दो एरिया कमेटी सदस्य, दो मिलिशिया प्लाटून कमांडर, जनताना सरकार का एक अध्यक्ष, दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन का एक सदस्य, पार्टी का एक सदस्य, क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन (केएएमएस) का अध्यक्ष, जनताना सरकार के दो उपाध्यक्ष, एक प्लाटून डिप्टी कमांडर, जनताना सरकार के चार सदस्य और एक जीपीसी सदस्य शामिल हैं।
ALSO READ: Chhattisgarh : बीजापुर में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने बरामद किया 50 Kg आईईडी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के अंदरुनी क्षेत्रों में नवीन सुरक्षा कैंप की स्थापना के साथ शासन की विकासोन्मुखी कार्य, सड़कों का विस्तार, परिवहन की सुविधा, पानी, बिजली और शासन की अन्य कल्याणकारी योजना ग्रामीणों तक पहुंचने लगी है।
 
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों का ग्रामीणों के साथ हो रहे सकारात्मक संवाद, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत दी जा रही कल्याकारी योजनाओं की जानकारी और छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के व्यापक प्रचार-प्रसार से नक्सलियों का माओवादी संगठन से मोहभंग हो रहा है।
 
अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद से तंग आकर तथा समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सुरक्षित पारिवारिक जीवन जीने के लिए आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने पर नक्सलियों को उत्साहवर्धन के लिए शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपए नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
ALSO READ: बड़े नक्सली हमले के 7 घंटे बाद 20 किलो IED बरामद, बीजापुर पहुंचे CRPF DG
अधिकारियों ने बताया कि जिले में 2025 में अब तक 65 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया तथा 137 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में हुई मुठभेड़ों में 56 नक्सली मारे गए हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Heart Attack और stroke से बचने के लिए china ने बनाई वैक्सीन, क्या किया दावा

ट्रेन हाईजैक में मौत का आंकड़ा सैकड़ों में? पाकिस्तान सरकार ने क्वेटा भेजे 200 से ज्यादा ताबूत

कयामत के दिन जैसा खौफनाक मंजर था, जाफर एक्सप्रेस के यात्रियों की आपबीती

Train Hijack में भारत का हाथ, पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने पार की बेशर्मी की हद, तालिबान का क्यों लिया नाम

BSNL का सस्ता प्लान, 6 महीने की वैलिडिटी, डेटा खत्म होने के बाद भी चलता रहेगा इंटरनेट

सभी देखें

नवीनतम

Gold Rate : सोने पर चढ़ा तेजी का रंग, चांदी 1000 रुपए महंगी हुई

गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक के गूंजे होली गीत

नवजात का शव मुंह में दबाए घूम रहे कुत्ते का वीडियो वायरल, हरकत में आई पुलिस

होली को लेकर हैदराबाद में लगी पाबंदियां, विधायक राजा सिंह ने की कड़ी आलोचना

Russia Ukraine War : रूस का बड़ा दावा, इस बड़े शहर को फिर से अपने अधिकार में लिया

अगला लेख